logo-image

बिहार : अवैध तरीके से पकड़ी गई शराब का जिलाधिकारी ने कराया बिनष्टीकरण

कुल 67 मामलों में पकड़े गए चुलाई, मसालेदार एवं विदेशी शराब के 3500 लीटर से भी अधिक शराब को नष्ट किया गया.

Updated on: 12 Oct 2019, 04:07 PM

Patna/Begusarai:

बिहार के बेगूसराय के जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा के निर्देश पर शुक्रवार की देर रात तक उत्पाद थाना परिसर में अवैध तरीके से पकड़े गए शराब को नष्ट किया गया. कुल 67 मामलों में पकड़े गए चुलाई, मसालेदार एवं विदेशी शराब के 3500 लीटर से भी अधिक शराब को नष्ट किया गया.

यह भी पढ़ें- झारखंड में बीजेपी की राह नहीं आसान, रोड़ा बनकर खड़ी हुई जदयू

उत्पाद अधीक्षक अजय कुमार सहाय ने बताया कि तेघड़ा, बलिया, मंझौल, बखरी सहित विभिन्न जगहों से हाल के दिनों में जो भी शराब पकड़ी गई थी उसे नष्ट किया गया है और आगे भी नियमानुसार पकड़ी गयी शराब को नष्ट किया जाएगा. जेसीबी के माध्यम से तथा हाथ से भी शराब का बिनष्टीकरण की इस पूरी प्रक्रिया को किया गया वहीं प्रशासन के द्वारा इसकी वीडियोग्राफी भी करवाई गई.