logo-image

बिहार : बंगाल में RSS कार्यकर्ता की हत्या से नाराज बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने निकाला आक्रोश मार्च

बजरंग दल के शुभम भारद्वाज के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता शहर के ट्रैफिक चौक से आक्रोश मार्च निकाल एसडीओ ऑफिस पहुंचे.

Updated on: 15 Oct 2019, 05:29 PM

New Delhi:

पिछले दिनों पश्चिम बंगाल में हुए आरएसएस कार्यकर्ता और उसकी पत्नी और बच्चे की हत्या के विरोध में मंगलवार को बिहार के बेगूसराय में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आक्रोश मार्च निकाला. बजरंग दल के शुभम भारद्वाज के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता शहर के ट्रैफिक चौक से आक्रोश मार्च निकाल एसडीओ ऑफिस पहुंचे. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल सरकार को बर्खास्त करने, बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने, बंगाल में एनआरसी लागू करने और हत्यारों को सजा दिलाने की मांग की.

यह भी पढ़ें- अब प्रेमिका को धोखा देना नहीं है कोई अपराध : दिल्ली हाई कोर्ट

आक्रोश मार्च के बाद बजरंग दल के एक प्रतिनिधिमंडल से एसडीओ से मिलकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा. बजरंग दल के नेताओं ने कहा कि पश्चिम बंगाल में आज हिंदुओं को प्रताड़ित किया जा रहा है लगातार घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है उसी का नतीजा है आरएसएस के कार्यकर्ता उसकी पत्नी और बेटे की निर्मम तरीके से हत्या की गई है लेकिन बंगाल सरकार ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है.