logo-image

बिहार में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ीं, मुजफ्फरपुर में पुलिसकर्मी की सरेआम धुनाई, देखें वीडियो

बिहार में कानून व्यवस्था की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.

Updated on: 27 Mar 2019, 11:07 AM

नई दिल्ली:

बिहार में कानून व्यवस्था की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. सफेद हो या खाकी वर्दी वहां के लोगों को किसी का खौफ नहीं है. मुजफ्फपुर में ऑटो रिक्शा चालक और उसके दोस्तों ने एक पुलिसकर्मी की सरेआम धुनाई कर दी. इस दौरन किसी ने पुलिस कर्मी को बचाने की कोशिश नहीं की. सारे लोग खड़े होकर तमाशा देख रहे थे. इस दौरान किसी ने मारपीट का वीडियो बना लिया, जोकि वायरल हो चुका है.

मुजफ्फरपुर के अघोरिया बाजार चौक पर एक पुलिस कर्मी ने एक चालक को गलत साइड से गाड़ी चलाने से रोका था. इस पर ऑटो रिक्शा चालक भड़क गया और बीच सड़क पर ही हाथापाई शुरू हो गई. इसके बाद ऑटो रिक्शा चालक और उसके दोस्तों ने उन पुलिसकर्मी की पिटाई की. मारपीट के आरोपी मौके से फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है. हालांकि, अभी तक कोई भी गिरफ्तार नहीं हो सका.