logo-image

विपक्ष ने सीएए विरोधी दंगे कराए, जेएनयू हिंसा पर केजरीवाल ने मुकदमे से मना किया- शाह

अमित शाह ने बिहार वैशाली जिले में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के समर्थन में रैली को संबोधित करते हुए विपक्ष पर बड़ा हमला बोला है.

Updated on: 16 Jan 2020, 02:53 PM

वैशाली:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और देश के गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने बिहार वैशाली जिले में संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के समर्थन में रैली को संबोधित करते हुए विपक्ष पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सीएए को बिहार (Bihar) में बहुत ही अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. शाह ने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और लालू यादव (Lalu Yadav) लोगों को गुमराह करना बंद करें, सीएए की वजह से किसी की नागरिकता नहीं छीनी जा रही है. शाह ने आरोप लगाया कि विपक्षी दलों ने सीएए विरोधी दंगे करवाए, जिसकी वजह से भाजपा को उनके नापाक इरादों के बारे में लोगों को बताने के लिए देशभर में रैलियां करनी पड़ीं. शाह ने आरोप लगाया कि जिन लोगों ने कुछ साल पहले जेएनयू में भारत विरोधी नारे लगाए थे, उन्हें नरेंद्र मोदी ने जेल भेज दिया. लेकिन केजरीवाल ने मुकदमा शुरू करने से इनकार कर दिया.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली चुनाव 2020: भाजपा के साथ तालमेल की कोशिश में लगी जदयू

विपक्षियों से शाह ने पूछा सवाल

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, 'सीएए का मकसद उन लोगों की मदद करना है, जिनकी आंखों के सामने उनकी महिलाओं से बलात्कार किया गया, उनकी संपत्तियां छीन ली गई और उनके पूजा स्थलों को अपवित्र किया गया जिसके बाद वह भारत आए.' उन्होंने कहा, 'ये कांग्रेस वाले हमारा ना सुनें, मगर जो इनके नेता कह गये उनकी तो सुनें. ह्यूमन राइट्स के चैंम्पियन से पूछना चाहता हूं जिन महिलाओं के साथ अत्याचार हुआ, उनके विषय में क्यों नहीं सोचते. ममता दीदी, लालू प्रसाद यादव से पूछना चाहता हूं कि मटुआ और नामशुद्रों ने उनके साथ क्या गलत किया कि वे इन लोगों को नागरिकता देने का विरोध कर रहे हैं. उन गरीबों ने आपका क्या बिगाड़ा, जिन्हें मोदी जो नागरिकता देना चाहते आप नहीं चाहते.'

यह भी पढ़ेंः राबड़ी देवी ने भोजपुरी में पूछा, 'नीतीश केकरा के मूर्ख बनावतारन'

लालू यादव पर अमित शाह का वार

बिहार के अंदर जदयू और बीजेपी में सीट बंटवारे और मुख्यमंत्री पद को लेकर मचे घमासान पर भी अमित शाह ने रुख स्पष्ट किया. रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, 'मैं यह ऐलान कर सभी अफवाहों पर विराम लगाना चाहता हूं कि बिहार में अगला विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा.' शाह ने विपक्ष पर वार करते हुए कहा, 'लालू जी जो सपना जेल में देख रहे. उनको बता दें आप सेंधमारी नहीं कर पाओगे, ये गठबंधन अटूट है. आप लालटेन युग छोड़कर गये थे, हम एलईडी युग लाये हैं. जंगल राज से जनता राज की यात्रा अनवरत चलेगी. आपने लूट एन्ड ऑर्डर का राज चलाया, हम लॉ एन्ड ऑर्डर का राज लेकर आये.'

यह वीडियो देखेंः