logo-image

बिहार : रेलवे स्टेशन पर गंभीर हालत में मिला 7 दिन का शिशु

बच्चे की उम्र 7 दिन की बताई जा रही है. आरपीएफ की सूचना पर पहुंची चाइल्ड हेल्थ केयर ने बच्चे को सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.

Updated on: 02 Jul 2019, 09:57 AM

Patna:

बिहार के सीतामढ़ी में रेलवे स्टेशन के पास प्लेटफार्म नंबर चार पर एक अज्ञात शिशु मिला है. बच्चे की उम्र 7 दिन की बताई जा रही है. आरपीएफ की सूचना पर पहुंची चाइल्ड हेल्थ केयर ने बच्चे को सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. बताया जा रह है कि बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिसे सीतामढ़ी डीएम के आदेस पर अस्पताल के एसएनसीयू विभाग में भर्ती कराया गया. जहां डॉ हिमांशु शेखर नोडल ऑफिसर एसएनसीयू डिपार्टमेंट ने बताया कि बच्चे की स्थिति गंभीर बनी हुई है. बच्चे को इन्फेक्शन है. बताया गया कि बच्चे को जन्मजात विकृति है, जिसमें मस्तिष्क से संबंधित बीमारी एनएनसैफअली बताई गई है.

यह भी पढ़ें- Bihar: राहुल गांधी को मनाने के लिए पहले लिखी खून से चिट्ठी, अब किया ये काम

अभी बच्चे की स्थिति गंभीर बनी हुई है जिसमें चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ लगातार स्वास्थ्य सुधार की क़वायद मे जुटे हैं. वही बच्चे को बेहतर इलाज के लिए मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच रेफर किया गया है.