logo-image

यूपी: स्कूलों के नाम से हटाया जाएगा 'इस्लामिया' शब्द, शुक्रवार की छुट्टी भी कैंसिल

बताया जा रहा है कि यूपी के कई प्रारंभिक सरकारी स्कूलों में नाम से पहले 'इस्लामिया' जोड़ दिया गया है। इसके अलवा इन सभी स्कूलों में शुक्रवार को सप्ताहिक अवकाश दिया जाता है।

Updated on: 27 Jul 2018, 12:07 PM

नई दिल्ली:

यूपी के बलिया ज़िले में वैसे प्रारंभिक सरकारी स्कूल जिसके नाम के पहले 'इस्लामिया' शब्द लिखा पाया गया है उन्हें जल्द ही हटाया जाएगा। इसके अलावा शुक्रवार की छुट्टी भी ख़त्म करने की बात कही जा रही है।

बताया जा रहा है कि यूपी के कई प्रारंभिक सरकारी स्कूलों में नाम से पहले 'इस्लामिया' जोड़ दिया गया है। इसके अलवा इन सभी स्कूलों में शुक्रवार को सप्ताहिक अवकाश दिया जाता है।

इस बारे में विशेष जानकारी देते हुए शिक्षा अधिकारी ने कहा, 'फिलहाल इस तरह के 6 स्कूल की पहचान की गई है। इन सभी स्कूलों के नाम से 'इस्लामिया' शब्द हटाया जाएगा। साथ ही हमनें उन्हें यह भी निर्देश दिया है कि वो शुक्रवार को स्कूल खुले रखें और रविवार को बंद करें।'

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में राज्य के मदरसा बोर्ड में एनसीईआरटी की किताबें लाने की मंजूरी दी है। मदरसा बोर्ड में एनसीईआरटी की किताबें उर्दू, हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में लायी जाएगी।

सरकार के इस फैसले से मदरसों के सिलेबस में बड़े बदलाव की संभावना है। हालांकि इन किताबों के साथ मजहबी किताबें भी पढ़ाई जाएगी।

इसके अलावा जल्दी ही मदरसों में ड्रेस कोड लागू करने की भी बात की जा रही है

और पढ़ें- यूपी: मदरसों में NCERT पाठ्यक्रम के बाद होगा एक और बदलाव, कॉमन ड्रेस होगा लागू