logo-image

अपने तीन बच्चों के साथ मां घर में बनी पानी की टंकी में कूदी, हुई सभी की मौत

राजस्थान के जैसलमेर जिले के नेतासर गांव में सऊवो की ढाणी में सोमवार को एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ कथित तौर पर घर के अंदर बने पानी की हौद (टंकी) में कूद गयी.

Updated on: 10 Jun 2019, 09:25 PM

highlights

  • महिला ने तीन बच्चों के साथ की आत्महत्या
  • घर में बने पानी के टंकी में बच्चों के साथ कूदी
  • पुलिस पूरे मामल की कर रही है जांच

नई दिल्ली:

राजस्थान के जैसलमेर जिले के नेतासर गांव में सऊवो की ढाणी में सोमवार को एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ कथित तौर पर घर के अंदर बने पानी की हौद (टंकी) में कूद गयी. घटना में बच्चों समेत की मौत हो गयी. पुलिस के अनुसार घटना उपखंड पोकरण के फलसूंड क्षेत्र स्थित नेतासर गांव में सऊवो की ढाणी की है. उन्होंने बताया, ‘इलाके के रहने वाले मगाराम की पत्नी रंभा (35) अपनी बेटी कमला (10), बेटा झबराराम (आठ) और छगनाराम (चार) के साथ घर में बनी हौद में कूद गई.'

इसे भी पढ़ें: World Cup: बारिश ने धोया दक्षिण अफ्रीका-वेस्टइंडीज मुकाबला, रद्द हुआ मैच

पुलिस ने बताया, ‘घटना में रंभा सहित तीनों बच्चों की डूबने से मौत हो गई.

उन्होंने बताया कि अभी यह पता नहीं चला है कि रंभा ने यह कदम क्यों उठाया. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है. इसके साथ ही पूरे मामले की जांच कर रही है और ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर महिला ने इतना भयानक कदम क्यों उठाया.