logo-image

ममता फूंकेंगी बिगुल, 9 अगस्त से 'बीजेपी भारत छोड़ो' आंदोलन का ऐलान

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान कर दिया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि वो 9 अगस्त से बीजेपी भारत छोड़ो आंदोलन शुरु करेंगी।

Updated on: 22 Jul 2017, 07:01 AM

नई दिल्ली:

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान कर दिया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि वो 9 अगस्त से बीजेपी भारत छोड़ो आंदोलन शुरु करेंगी।

देश में आपातकाल जैसे हालात बताते हुए कहा है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने देश को बीजेपी मुक्त कराने का आवाह्न किया है। इसका बिगुल 9 अगस्त से पूरे देश में फूंका जाएगा। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि इसका आगाज़ बिल्कुल भारत छोड़ो आंदोलन की तर्ज पर होगा। यह आंदोलन 9-30 अगस्त तक किया जाएगा।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, 'हम 9 अगस्त से बीजेपी भारत छोड़ो आंदोलन शुरु करेंगे'।

ममता बनर्जी और राज्यपाल के बीच सुलह की कोशिश में राजनाथ, राज्य सरकार से मांगी रिपोर्ट 

इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए ममता बनर्जी ने उन्होंने सभी विपक्षी दलों से इसमें शामिल होने का आह्वान किया है। ममता बनर्जी ने कहा कि नोटबंदी के कारण देश में बड़ी संख्या में कारोबारियों को नुकसान हुआ है और देश में कई उद्योग संस्थान बंद हुए है।

अर्थव्यवस्था को नुकसान, घटती नौकरियां और बैंकों के एनपीए को निशाना बनाते हुए उन्होंने इस आंदोलन का आह्वान किया है।

देखें: PHOTOS: करन, सैफ, वरुण ने मांगी माफी देखें आईफा अवॉर्ड की ये बिगेस्ट कंट्रोवर्सी