logo-image

बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष का विवादित बयान, कहा- सत्ता में आने पर पुलिस वालों की वर्दी उतार देंगे

पश्चिम बंगाल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रमुख दिलीप घोष ने विवादित बयान देते हुए कहा कि एक दिन आएगा जब वे बंगाल के पुलिस वालों की वर्दी उतार देंगे.

Updated on: 24 Dec 2018, 05:39 PM

कोलकाता:

पश्चिम बंगाल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रमुख दिलीप घोष ने विवादित बयान देते हुए कहा कि एक दिन आएगा जब वे बंगाल के पुलिस वालों की वर्दी उतार देंगे. बीरभूम जिले में शनिवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए दिलीप घोष ने कहा था, 'पुलिसवाले हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठे मामलों में केस दर्ज कर रहे हैं. एक दिन आएगा जब हम पुलिस वालों की वर्दी उतार देंगे. पुलिस वाले वर्दी पहनने के लायक नहीं हैं.'

घोष ने पुलिस पर बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ फर्जी मामलों में केस दर्ज करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, 'इसके अलावा तुम हमारा अपमान कर रहे हो. हम हर चीज का रिकॉर्ड रख रहे हैं. हम सत्ता में आने के बाद उन अधिकारियों की पहचान भी करेंगे जो हमारे खिलाफ फर्जी मामले दर्ज कर रहे हैं. उन्हें अपने जेब से इसकी कीमत चुकानी होगी.'

खड़गपुर सदर से बीजेपी के विधायक घोष ने कहा कि यहां झारखंड की छवि हर जगह काफी खराब है और जो आपराधिक घटनाओं में संलिप्त हैं वे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी से हैं.

और पढ़ें : रथ यात्रा विवाद : गिरिराज सिंह ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बताया किम जोंग उन

उन्होंने कहा, 'यह आम धारणा है कि झारखंड से लोग पश्चिम बंगाल आकर बम बना रहे हैं. क्या उन्हें पुलिस नहीं पकड़ सकती है. इसमें जो भी जुड़े हुए हैं सभी टीएमसी से हैं.'

गौरतलब है कि इसी साल बांकुरा जिले में अगस्त महीने में दिलीप घोष की कार पर अज्ञात बदमाशों ने हमला किया था. जिसके बाद उन्होंने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया था.

देश की अन्य ताज़ा खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... https://www.newsnationtv.com/india-news