logo-image

जम्मू कश्मीर : आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई में 2 आतंकी ढेर

जानकारी के अनुसार शव मिलने से इलाके के लोगों में खलबली मच गई.

Updated on: 03 Jun 2019, 11:16 AM

नई दिल्ली:

पश्चिम बंगाल के 24 परगना में शनिवार से लापता बीजेपी कार्यकर्ता अजय मंडल का शव मिला. जानकारी के अनुसार शव मिलने से इलाके के लोगों में खलबली मच गई. बताया जा रहा है कि बसीरहाट में मिला बीजेपी कार्यकर्ता का शव साथ ही बताया जा रहा है कि शव पर कई सारे चोट के निशान भी हैं.

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि 36 वर्षीय अजय मंडल बदुरिया का एक छोटा व्यापारी था और शनिवार शाम से लापता था. रविवार की सुबह उसका शव बाजितपुर में सड़क किनारे एक नहर में मिला. पुलिस ने कहा कि शरीर में कई चोट चोट के निशान भी हैं. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

यह भी पढ़ें- ममता दीदी को अपने पद का सम्मान करना चाहिए और काम से छुट्टी ले लेनी चाहिए : बाबुल सुप्रियो

बता दें पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी के बीच जारी हिंसक झड़पों में दो व्यक्तियों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए हैं. लोकसभा चुनाव के बाद भी ये वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. जहां एक ओर बीजेपी हत्या के पीछे टीएमसी को जिम्मेदार ठहरा रही है, वहीं ममता बनर्जी की सरकार राजनीतिक हिंसा के आरोपों को सिरे से नकार रही है.