logo-image

बीजेपी का चुनावी मेनिफेस्टो जारी कर रहे हैं अमित शाह, कहा- 'लैपटॉप के साथ एक जीबी इंटरनेट डाटा भी फ्री देंगे'

भाजपा सूत्रों के मुताबिक, घोषणा-पत्र में आम जनता को ध्यान में रखते हुए उप्र के विकास के लिए कई वादे किए जाएंगे।

Updated on: 28 Jan 2017, 04:02 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपना घोषणा-पत्र जारी कर रही हैं। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह लखनऊ में पार्टी का मेनिफेस्टो जारी कर रहे हैं।

उनके साथ मंच पर कई दिग्गज नेता भी मौजूद हैं। माना जा रहा है कि इसमें प्रदेश के विकास से जुड़े कई मुद्दों का जिक्र होगा। भाजपा सूत्रों के मुताबिक, घोषणा-पत्र में आम जनता को ध्यान में रखते हुए उप्र के विकास के लिए कई वादे किए जाएंगे।

LIVE अपडेट: अमित शाह जारी कर रहे हैं बीजेपी का घोषणा पत्र

# महिला सुरक्षा के लिए टास्क फोर्स बनाए जाएंगे 

# पांच साल में हर घर में 24 घंटे बिजली उपलब्ध होगी। गरीबों को 100 यूनिट बिजली 3 रुपये के दर से मिलेगी

# लड़कियों के लिए ग्रेजुएशन तक मुफ्त शिक्षा, गरीबों के लिए निशुल्क एलपीजी की सुविधा होगी

# दलित, गरीब बच्चों के लिए शिक्षा पर ध्यान, युवाओं को बिना भेदभाव के लैपटॉप दिए जाएंगे। लैपटॉप के साथ एक जीबी तक डाटा फ्री

# 90 फीसदी नौकरी यूपी के ही युवा को मिले, इसकी कोशिश की जाएगी 

# अपराधियों पर कार्रवाई होगी। भूमाफियाओं पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। 45 दिन के अंदर फरार अपराधी जेल में जाएंगे। अपराधियों को कठोर दंड दिए जाने का प्रबंध होगा। खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई होगी। 

# जानवरों के अवैध कत्लखाने को बंद किए जाएंगे।

# जिस तरह से बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जो फीडबैक दिया है उसके आधार पर कह सकता हूँ कि हमारी दो तिहाई सरकार बनने जा रही है।

गन्ना किसानों को तुरंत भुगतान किया जाएगा, कृषि मजदूरों को दो लाख का बीमा

# किसान, मज़दूर, छात्र, दलित, गरीब और पिछड़ों से सभी से राय जानकार 10 करॉड लोगों से संपर्क किया

# फीडबैक के आधार पर ये संकल्प पतर तैयार हुआ। मैं यूपी की जनता का धन्यवाद क्योंकि उन्होंने 80 मैं से 73 सीटें दी

# यूपी सरकार केंद्र की योजनाओं को जनता तक नहीं पहुँचने दे रही हैं

# हर साल हमारी सरकर यूपी को 1 लाख करोड रूपये ज्यादा दे रहे हैं।।फिर भी विकास नहीं

# महिला सुरक्षित नहीं, खनन माफिया, रोड माफिया जनता को परेशान किये है।

# तुष्टिकरण पर ये सरकार चल रही है।

# पिछली सरकारों ने यूपी को बहुत पीछे धकेल दिया है: अमित शाह

# यूपी के विकास के बिना देश का विकास संभव नहीं। यूपी की जनता इस बार भी बीजेपी का साथ देगी

# इस बार यूपी में बीजेपी की सरकार बनेगी, हमने तीस लाख लोगों से राय मांगी है

# अमित शाह लखनऊ में करेंगे बीजेपी के चुनावी मेनिफेस्टो का ऐलान। कार्यक्रम में बीजेपी यूपी के प्रमुख केशव प्रसाद मौर्य और योगी आदित्यनाथ भी मौजूद

सुशासन, महिला सुरक्षा, किसानों का विकास, रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य पर जोर देने का अनुमान है।

भाजपा नेताओं की मानें तो चुनावी घोषणा-पत्र में पार्टी रोजगार सृजन वाले कुछ कार्यक्रमों की घोषणा भी कर सकती है।

चुनाव में पार्टी गैर यादव अन्य पिछड़ा वर्ग और गैर जाट व अनुसूचित जाति मतदाताओं पर ध्यान केंद्रित कर रही है। पार्टी इन दो वर्गो को ध्यान में रखते हुए घोषणा-पत्र में कुछ विशिष्ट योजनाओं का उल्लेख कर सकती है।

बताते चलें कि भाजपा ने अब तक 371 उम्मीदवारों की सूची जारी की है, जिनमें 80 दलित और करीब 130 विभिन्न पिछड़ी जाति के उम्मीदवार हैं। साल 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने राज्य की 80 सीटों में 71 पर जीत दर्ज की थी। विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस का गठबंधन हुआ है, जबकि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अकेले चुनाव लड़ रही है।