logo-image

उप्र : विधायक हुए 'लापता', खोजने वाले को 5 हजार रुपये की मिलेगी ईनामी राशि

यूपी के बांदा जिले के नरैनी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा विधायक को क्षेत्र के वनवासियों ने लापता घोषित कर, 5 हज़ार रूपये की इनामी राशि की की भी घोषणा की।

Updated on: 27 Aug 2017, 11:43 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश में बांदा जिले की नरैनी विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक को फतेहगंज क्षेत्र के वनवासियों ने 'लापता' घोषित कर उनकी खोज करने वाले को पांच हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

सामाजिक संगठन 'पब्लिक एक्शन कमेटी' के जिला प्रमुख गुलाब वनवासी ने रविवार को बताया, 'जंगली इलाके में बसे गोबरी-गोड़रामपुर, बिलरियामठ, मवासी डेरा, बघोलन और गोड़ी बाबा के पुरवा में आबाद करीब साढ़े आठ सौ वनवासी परिवार जिल्लत की जिंदगी जी रहे हैं।'

 यह भी पढ़ें: सिरसा: डेरा आश्रम को खाली करवाने की कार्रवाई हुई शुरू

उन्होंने कहा, 'कई बार नरैनी के भाजपा विधायक राजकरन कबीर की खोज में हम उनके गांव मोरवां से लखनऊ तक गए, लेकिन उनका पता नहीं चल सका। लिहाजा, वनवासियों ने बैठक कर अपने 'लापता' विधायक की खोज करने वाले को पांच हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।'

गुलाब वनवासी ने बताया कि विधायक चुनाव के बाद एक भी बार वनवासियों के बीच नहीं गए और न ही अपने कोटे से एक भी हैंडपंप लगवाया।

इस पर विधायक कबीर से फोन के जरिए संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। उनके प्रतिनिधि एन.के. बह्मचारी ने फोन पर कहा, 'विधायक अपने गांव में हैं और वनवासी क्षेत्र में जाने का कोई औचित्य नहीं है, क्योंकि वनवासी बसपा समर्थक हैं और उन्होंने भाजपा को एक भी वोट नहीं दिया।'

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड चैम्पियनशिप: सिंधु को करना पड़ा सिल्वर से संतोष, ओकुहारा ने पहली बार जापान के लिए जीता गोल्ड