logo-image

उत्तराखंडः विधानसभा में विधायकों की सैलरी 100 फीसदी तक बढ़ाने वाला बिल पास

उत्तराखंड विधानसभा में विधायकों की सैलरी 100 फीसदी तक बढ़ाने वाला बिल पास हो गया है। राज्य सरकार ने शनिवार को विधानसभा में यह बिल पेश किया था।

Updated on: 26 Mar 2018, 07:01 PM

नई दिल्ली:

उत्तराखंड विधानसभा में विधायकों की सैलरी में 100 फीसदी तक वृद्धि के लिए प्रस्तावित बिल को आज पारित कर दिया गया।  राज्य सरकार ने शनिवार को विधानसभा में यह बिल पेश किया था।

बता दें कि वेतन के निर्धारण के लिए एक कमेटी का गठन किया गया था, इस कमेटी की रिपोर्ट देने के बाद इसे बढ़ाने को मंजूरी दी गई थी।

सोमवार को इस बिल को सदन में रखा गया, जिसे मंजूरी मिल गई। विधानसभा में पास होने के बाद अब इसे पहले राज्यपाल को भेजा जाएगा। गौरतलब है कि अगर राज्यपाल की तरफ इसे विधेयक को मंजूरी मिल जाती है तो राज्य के विधायकों और मंत्रियों के वेतन और भत्तों में काफी इजाफा हो जाएगा।

और पढ़ें: MP : खनन माफिया के खिलाफ खबर लिख रहे पत्रकार की मौत, पुलिस ने बनाई SIT

इससे पहले 2014 में विजय बहुगुणा की सरकार ने विधायकों के वेतन भत्ता बढ़ाया था। जिसके बाद विधायकों को प्रतिमाह वेतन भत्ते के रूप में 1,57,000 रुपये मिलते है। अब त्रिवेन्द्र सरकार के इस बिल के बाद विधायकों के वेतन-भत्तों में एकबार फिर जबर्दस्त इजाफा होगा।

और पढ़ें: बिहार : 2 पत्रकारों की मौत के मामले में पूर्व मुखिया का पति गिरफ्तार