logo-image

उत्तर प्रदेश: उन्नाव में दोबारा होंगे पेपर, न्यूज़ स्टेट की खबर का बड़ा असर

न्यूज़ स्टेट ने कॉलेज की परीक्षा में नकल माफियाओं के खिलाफ प्रमुखता से खबर चलाई थी

Updated on: 28 Mar 2019, 11:08 AM

उन्नाव:

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उन्नाव (Unnao) नगर पंचायत ऊगू में नकल कराने के लाइव वीडियो मामले में डीएम देवेंद्र पांडेय द्वारा एक बड़ी कार्रवाई की गई. डीएम ने कालेज को सीज करने का आदेश दिया है. नकल मामले में डीएम देवेंद्र ने प्रबन्धक व प्रधानाचार्य पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश भी दिया. उन्होंने कहा कि कॉलेज की परीक्षा भी निरस्त की जाएगी तथा अब दोबारा से पेपर कानपुर यूनिवर्सिटी में होंगे. न्यूज़ स्टेट ने कॉलेज की परीक्षा में नकल माफियाओं के खिलाफ प्रमुखता से खबर चलाई थी.

यह भी पढ़ें- UP Board Exam 2019: इस डेट को आएगा रिजल्ट, कन्फर्म डेट हुई

ये है पूरा मामला : उन्नाव नगर पंचायत ऊगू में दो महाविद्यालय आर.एल.आर.पी महाविद्यालय व दूसरा निरंजन सिंह महाविद्यालय हैं इन दोनों विद्यालयों में नकल माफिया व महाविद्यालय प्रबंधन मिलकर नियमों को ताक पर रख कर धड़ल्ले से नकल करा रहे थे.

यह भी पढ़ें- पत्नी की अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा है हैवान पति, वजह जान रह जाएंगे दंग

इन दोनों महाविद्यालयों में छात्र-छात्राओं को नकल कराते हुए शिक्षक कैमरे में कैद हुए थे. बताया जा रहा है कि इन कॉलेजों में पेपर दोबारा कराये जाएंगे.

Crime Control : गाजियाबाद में बेखौफ बदमाशों ने दिन दहाड़े खुलेआम की फायरिंग, देखें VIDEO