logo-image

उत्तर प्रदेश : भारी बारिश से कई लोगों की मौत, अगले 48 घंटों तक जारी रहेगी बारिश

सरकारी अधिकारियों के अनुसार, चार बच्चों सहित 9 लोगों की मौत ब्रिज क्षेत्र में हुई जिसमें मैनपुरी, मथुरा और आगरा शामिल थे।

Updated on: 27 Jul 2018, 12:30 PM

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश की घटनाओं में कई लोगों की मौत हो गई।

मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि बारिश अगले 48 घंटों तक जारी रहेगी हालांकि यह हल्की होगी।

सरकारी अधिकारियों के अनुसार, चार बच्चों सहित 9 लोगों की मौत ब्रिज क्षेत्र में हुई जिसमें मैनपुरी, मथुरा और आगरा शामिल थे।

गाजियाबाद के इंदिरापुरम के शिप्रा सनसिटी में एक व्यक्ति की बिजली के झटके से मौत हो गई।

हापुड़ जिले में एक दीवार गिरने से तीन साल के बच्चे की मौत जबकि मेरठ के खरखौदा गांव में एक घर गिरने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई।

बारिश से संबंधित दुर्घटनाओं के कारण शामली जिले में पांच लोग घायल हो गए हैं।

बागपत में एक अंडरपास पर मामूली भूस्खलन के कारण बागपत में ट्रेन यातायात प्रभावित हुआ।

और पढ़ें: हरियाणा ने यमुना में छोड़ा पानी, दिल्ली पर मंडराया बाढ़ का खतरा