logo-image

उत्तर प्रदेश: बांदा में छात्रा को बचाने के चक्कर में पलटी बस, 10 यात्री घायल

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में राज्य सड़क परिवहन निगम की एक बस पलट गई, जिसमें बस सवार 10 यात्री घायल हो गए हैं।

Updated on: 17 Dec 2017, 11:50 AM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में राज्य सड़क परिवहन निगम की एक बस पलट गई, जिसमें बस सवार 10 यात्री घायल हो गए हैं। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार कमासिन कस्बे के पास हुई एक साइकिल सवार छात्रा को बचाने के प्रयास में यह दुर्घटना हुई। 

पुलिस सुपरिटेंडेंट शालिनी के अनुसार राज्य सड़क परिवहन विभाग की (रोडवेज) बस शनिवार शाम 60 लोगों को लेकर कमासिन कस्बे से इलाहाबाद जा रही थी। कस्बे से कुछ दूर डॉक्टर भीम राव अंबेडकर पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पास एक साइकिल सवार छात्रा सामने आ गई।

यह भी पढ़ें : मुजफ्फरनगर दंगा: यूपी के मंत्री सुरेश राणा समेत BJP के 4 विधायकों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी

उन्होंने बताया कि छात्रा को बचाने के प्रयास में चालक ने बस पर नियंत्रण खो दिया और वह सड़क किनारे पलट गई।

इस दुर्घटना में 10 यात्री घायल हो गए हैं। घायलों को बांदा के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। कुछ घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें कानपुर रेफर किया गया है।

यह भी पढ़ें : योगी राज में बेखौफ अपराधी, लखनऊ में बीजेपी के पूर्व विधायक के बेटे की गोली मारकर हत्या