logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

पीसीएस मेंस की परीक्षा स्थगित, 17 से 21 जून के बीच होनी थी परीक्षा

उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने पीसीएस मेंस 2018 की परीक्षा स्थगित कर दी है.

Updated on: 30 May 2019, 02:05 PM

highlights

  • परीक्षा टालने को लेकर कई अभ्यर्थियों ने अर्जी दाखिल की थी
  • हाईकोर्ट की सुनवाई से पहले ही स्थगित हुई परीक्षा

प्रयागराज:

उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने पीसीएस मेंस 2018 की परीक्षा स्थगित कर दी है. परीक्षा को स्थगित करने का कारण यूपी लोकसेवा आयोग ने नहीं बताया है. पीसीएस मेंस की परीक्षा 17 जून से 21 जून तक होनी थी.

आयोग के सचिव जगदीश ने विज्ञप्ति जारी करते हुए यह सूचना दी है. उन्होंने कहा है कि परीक्षा की अगली तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी. परीक्षा टालने के लिए कई अभ्यर्थियों ने अर्जी भी दाखिल की थी.

हाईकोर्ट में सुनवाई से पहले ही आयोग ने परीक्षा स्थगित कर दी है. एलटी ग्रेड भर्ती परीक्षा में पेपर आउट होने की खबरों के बाद अभ्यार्थियों के निशाने पर था. एलटी ग्रेड परीक्षा का पेपर आउट होने के बाद अंजू कटियार समेत नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. प्रिंटिंग प्रेस संचालक को भी एसटीएफ गिरफ्तार कर चुकी है.