logo-image

उत्तरप्रदेश: रोहिंग्या मामले पर बुलंदशहर में विरोध प्रदर्शन

उत्तरप्रदेश के बुलन्दशहर में मुस्लिम समुदाय के हज़ारों लोग हाथों पर काली पट्टी बांध कर रोहिंग्या मुस्लिमों के खिलाफ हो रहे जुल्म पर अपना विरोध जाता रहे हैं।

Updated on: 11 Sep 2017, 01:31 PM

नई दिल्ली:

उत्तरप्रदेश के बुलन्दशहर में मुस्लिम समुदाय के हज़ारों लोग हाथों पर काली पट्टी बांध कर रोहिंग्या मुस्लिमों के खिलाफ हो रहे जुल्म पर अपना विरोध जाता रहे हैं। म्यामांर के राखाइन में जारी हिंसा की वजह से मानवीय संकट पैदा हो गया है और अब तक 2,90,000 रोहिंग्या को भागकर बांग्लादेश में शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा है।

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपना विरोध दर्ज कराने के लिए प्रधानमंत्री के नाम पत्र लिखकर ज़िला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। 

यह भी पढ़ें: रोहिंग्या मामले पर प्रशांत भूषण की याचिका के खिलाफ पूर्व बीजेपी नेता गोविंदाचार्य भी पहुंचे सुप्रीम कोर्ट

इसमें भारत सरकार से अपील की गई है कि म्यामांर में मुस्लिमों पर हो रहे ज़ुल्म के खिलाफ, और मुस्लिमों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाने की मांग की गई है।

आपको बता दें कि म्यांमार के लिए मानवाधिकारों की संयुक्त राष्ट्र की विशेष दूत यांगही ली ने शुक्रवार को बताया था कि बीते दो सप्ताह से हुई हिंसा में 1,000 लोग मारे गए हैं। हालांकि म्यांमार सरकार का कहना है कि सिर्फ 421 लोगों की ही मौत हुई है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: हॉस्पिटल में चल रहे किडनी रैकेट का पुलिस ने किया पर्दाफाश