logo-image

UP: स्कूल में बिस्किट खाने की वजह से 100 बच्चों की तबियत बिगड़ी, 45 गंभीर

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के एक स्कूल में बिस्किट खाने की वजह से 100 से ज्यादा बच्चे बीमार हो गए। गंभीर बीमार बच्चों को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है वहीं बाकी बच्चों को ऑब्जर्वेशन में लिया गया है।

Updated on: 02 Nov 2017, 12:37 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के एक स्कूल में बिस्किट खाने की वजह से 100 से ज्यादा बच्चे बीमार हो गए। गंभीर बीमार बच्चों को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है वहीं बाकी बच्चों को ऑब्जर्वेशन में लिया गया है।

जानकारी के अनुसार जिले के राया क्षेत्र के दीनदयाल रेसिडेंशियल स्कूल में शाम करीब 6 बजे बच्चों को बिस्किट खाने दिए गए थे। जैसे ही बच्चों ने बिस्किट खाए उन्हें फूड पॉइजनिंग की शिकायत होने लगी। बच्चों को इस दौरान उल्टी और पेट दर्द जैसी समस्याएं होने लगी।

बच्चों को तुरंत डॉक्टर के पास ले जाया गया जहां पर गंभीर हालत वाले 45 बच्चों को भर्ती कर लिया गया है। वहीं बाकी 55 बच्चों को डॉक्टर्स ने अंडर ऑब्जर्वेशन में लिया है।

और पढ़ें: राहुल बोले- खुल चुकी है मोदी के गुजरात मॉडल की पोल, चुनाव में BJP को लगेगा करंट

सभी बच्चों की उम्र 10 से 14 साल के बीच है। जिला मजिस्ट्रेट विशाक जी ने कहा, 'यह स्कूल शोसल वेलफेयर डिपार्टमेंट के द्वारा चलाई जाती है, इस मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं।'

जानकारी के अनुसार स्कूल में रोज शाम बच्चों को खाने के लिेए बिस्किट दिए जाते थे। आज शाम जैसे ही सभी ने बिस्किट खाए हालत बिगड़ने लगी।

और पढ़ें: गुजरात के भरुच में राहुल के रोड शो के दौरान काफिले को रोककर युवती ने ली सेल्फ़ी