logo-image

यूपी चुनाव 2017: भाई शिवपाल और बहू अपर्णा यादव के लिए प्रचार करेंगे मुलायम

समाजवादी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव बहू अपर्णा यादव और भाई शिवपाल यादव के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।

Updated on: 09 Feb 2017, 10:53 PM

लखनऊ:

समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पार्टी के प्रचार के लिए तैयार हो गए हैं। पहले उन्होंने कहा था कि सपा और कांग्रेस के गठबंधन के लिए वह प्रचार नहीं करेंगे। अब यह तय हो गया है कि मुलायम अपने भाई शिवपाल यादव के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।

मुलायम 11 फरवरी को जसवंतनगर के ताखा में चुनावी जनसभा करेंगे। इसके बाद 13 फरवरी को जसवंतनगर में चुनावी जनसभा करेंगे। जसवंतनगर से शिवपाल सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। वह 14 फरवरी को लखनऊ कैंट विधानसभा क्षेत्र से सपा उम्मीदवार व अपनी छोटी बहू अपर्णा यादव के समर्थन में चुनावी जनसभा करेंगे।

और पढ़ें: पहले चरण का प्रचार थमा, बीजेपी, बीएसपी, सपा-कांग्रेस ने झोंकी ताकत, 73 सीटों पर 11 को मतदान

राष्ट्रीय लोकदल ने उप्र विधानसभा चुनाव के स्टार प्रचारकों की सूची में मुलायम सिंह यादव को भी शामिल किया था, लेकिन मुलायम इस पार्टी के प्रचार के लिए तैयार नहीं हुए।

और पढ़ें: सोनिया, प्रियंका रायबरेली और अमेठी में कांग्रेस उम्मीदवारों के लिये करेंगी प्रचार