logo-image

बिहार में दलितों और पिछड़ी जाति के परिवारों को मिलेगा मुफ्त गैस कनेक्शन

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना स्कीम को बढ़ावा देने के लिए शुक्रवार को केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बिहार में दलित और अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों के लिए फ्री गैस कनेक्शन देने की घोषणा की है।

Updated on: 20 Apr 2018, 11:31 PM

दरभंगा:

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना स्कीम को बढ़ावा देने के लिए शुक्रवार को केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बिहार में दलित और अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों के लिए फ्री गैस कनेक्शन देने की घोषणा की है।

प्रधान ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा, 'हम सभी दलित और पिछड़ी जाति के परिवारों को एलपीजी गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाएंगे।'

पीएमयूवाय के अंतर्गत गैस कनेक्शन की कीमत 3,200 रुपये प्रति कनेक्शन है। इसमें से आधी कीमत सरकार द्वारा दी जाएगी और इसके अलावा अन्य कीमत किश्तों में ली जाएगी।

और पढ़ें: पिता ने बेटी को किया दोस्तों के हवाले, फिर बंधक बनाकर किया गैंगरेप

प्रधान ने कहा कि जो हितग्राही किश्तों में पैसा चुकाएंगे उन्हें उनके बैंक अकाउंट में सब्सिडी नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पहली 6 रीफिल्स पर किसी तरह की सब्सिडी की कटौती नहीं की जाएगी। वह उनके अकाउंट में जमा की जाएगी।

प्रधान ने पुराने आंकड़े बताते हुए कहा कि 2014 में बिहार के कुल 2.1 करोड़ घरों में से केवल 48 लाख घरों में एलपीजी कनेक्शन था जो कि अब बढ़कर 1.2 करोड़ हो गया है।

बता दें कि प्रधान ने पीएमयूवाय स्कीम की शुरुआत 14 अप्रैल को तेलंगाना में की थी।

और पढ़ें: मां के साथ अवैध संबंध के शक में की युवक की हत्या, 22 बार गोदा चाकू