logo-image

कानपुर बिल्डिंग हादसा: निर्माणाधीन इमारत गिरने से 7 मजदूरों की मौत, 17 लोगों का किया गया रेस्क्यू, 29-30 के दबे होने की आशंका (VIDEO)

आर्मी, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है। मलबे के नीचे दबे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

Updated on: 01 Feb 2017, 08:10 PM

कानपुर:

कानपुर के जाजमऊ इलाके में बुधवार को टेनरी की निर्माणाधीन बिल्डिंग गिर गई। इस हादसे में सात मजदूरों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। मलबे में 30-40 मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।

कानपुर डीएम कौशल राज ने कहा, '17 लोगों का रेस्क्यू किया गया है। अभी भी 29-30 लोगों के फंसे होने की आशंका है। अस्पतालों में डॉक्टरों को अलर्ट होने का आदेश दे दिया गया है।'

डीएम ने बताया कि आर्मी, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है। मलबे के नीचे दबे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

जाजमऊ पुलिस के मुताबिक, निर्माणाधीन इमारत गिरने से अब तक सात मजदूरों की मौत हो चुकी है। वहीं, एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है।