logo-image

Watch: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सैन्य चौकियां हिमस्खलन की चपेट में, 5 जवान लापता

जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में नियंत्रण रेखा के गुरेज़ सेक्टर में भूस्खलन के बाद तीन जवान लापता हो गए।

Updated on: 12 Dec 2017, 06:58 PM

नई दिल्ली:

जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास की दो चौकियों के हिमस्खलन की चपेट में आने के बाद भारतीय सेना के पांच जवान लापता हो गए हैं। 

दो जवान कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर में सोमवार शाम को और तीन जवान मंगलवार सुबह बांदीपुरा जिले के गुरेज सेक्टर से लापता हो गए।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'क्षेत्र में लगातार हो रही बर्फबारी से बचाव अभियान में बाधा आ रही है।'

अधिकारी ने कहा कि गुरेज क्षेत्र में सोमवार शाम शुरू हुई भारी बर्फबारी से पांच फीट गहरी बर्फ जमा हो गई है।