logo-image

जम्मू-कश्मीर: बटमालू में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, 1 जवान शहीद

पुलिस को बटमालू में आंतकियों के छिपे होने की जानकारी मिलने के बाद वहां सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सर्च ऑपरेशन के दौरान जवान पर आतंकियों की तरफ से फायरिंग शुरू हो गई।

Updated on: 12 Aug 2018, 09:56 AM

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के बटमालू में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। मुठभेड़ में एसओजी का एक जवान शहीद हो गया है। पुलिस को बटमालू में आंतकियों के छिपे होने की जानकारी मिलने के बाद वहां सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सर्च ऑपरेशन के दौरान जवानों पर आतंकियों की तरफ से फायरिंग शुरू हो गई।

राज्य के डीजीपी एसपी वैद ने ट्वीट कर ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी कि, 'आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिलने के बाद श्रीनगर के बटमालू में ऑपरेशन चलाया जा रहा है। आतंकियों और जवानों के बीच फायरिंग जारी है। फायरिंग के दौरान स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) का एक जवान शहीद हो गया। वहीं जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक जवान घायल हो गया। साथ ही सीआरपीएफ के भी दो जवान जख्मी हो गए।'

जानकारी मिल रही है कि फिलहाल ऑपरेशन जारी है और सुरक्षाबलों ने आतंकी को घेर लिया है।

और पढ़ें- आतंक मुक्त देश बने पाकिस्तान, भारत से संबंध सुधारने के लिए पीएम मोदी ने इमरान को दी यह सलाह

एहतियात के तौर पर प्रशासन ने श्रीनगर में मोबाइल इंटरनेट सेवा रोक दी है।