logo-image

बहन के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए लालू को मिल सकती है पैरोल, चारा घोटाले में हुई है सजा

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख लालू यादव अपनी एकलौती बहन गंगोत्री देवी के निधन पर पैरोल मांग सकते हैं।

Updated on: 08 Jan 2018, 06:39 AM

पटना:

चारा घोटाले के एक मामले में शनिवार को साढ़े तीन साल की सजा पाने वाले राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव अपनी इकलौती बड़ी बहन गंगोत्री देवी के निधन पर पैरोल मांग सकते हैं।

तेजस्वी यादव ने कहा कि रांची जेल प्रशासन के जरिए लालू को इस खबर की जानकारी देने की कोशिश की गई हैं। हालांकि उन्हें पैरोल मिलना मुश्किल है।

तेजस्वी ने कहा, 'आज रविवार होने के कारण कोर्ट के काम नहीं किए जा सकते है, इसलिए लालू यादव को पैरोल मिलने में मुश्किल हो सकती है।'

अपनी बुआ के निधन पर मां राबड़ी देवी के साथ पहुंचे तेज प्रताप ने कहा, 'फिलहाल हम उनके शव को गांव ले जाने के इंतजाम कर रहे है, जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा।'

राबड़ी देवी के मुताबिक लालू यादव से चार साल बड़ी गंगोत्री देवी पिछले काफी समय से स्वस्थ नहीं चल रही थी। उन्होंने बताया, 'कल उनकी बहन पूरा दिन अपने भाई की रिहाई के लिए प्रार्थना कर रही थी, जब उन्हें सजा की जानकारी हुई तो वह टूट गई।'

लालू को रांची की सीबीआई अदालत ने साढ़े तीन साल जेल और पांच लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई गई है। वह फिलहाल रांची के बिरसा मुंडा जेल में बंद हैं।

इसे भी पढ़ें: लालू यादव जेल में करेंगे माली का काम, RJD जाएगी हाईकोर्ट, करेगी LP आंदोलन