logo-image

मध्य प्रदेश में हवाओं से गर्मी में राहत, बादल छाने के आसार

मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में बादल छाने की संभावना जताई है.

Updated on: 10 May 2019, 01:27 PM

नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल सहित अन्य हिस्सों में मौसम में आए बदलाव से शुक्रवार को गर्मी का असर कम है. वहीं मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में बादल छाने की संभावना जताई है. राज्य में शुक्रवार की सुबह से मौसम साफ है, लेकिन हवाओं के चलने से धूप की चुभन कम है.

यह भी पढ़ें- ज्योतिष के प्रोफेसर ने की BJP को 300 सीटें मिलने की भविष्यवाणी, विश्वविद्यालय ने किया सस्‍पेंड

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी राजस्थान (Rajasthan) में बने पश्चिमी विक्षोभ के मध्य प्रदेश की ओर बढ़ने से गर्मी का असर और कम होने की संभावना है. वहीं आगामी 24 घंटों में बादल छाने के साथ कई स्थानों पर बौछारें पड़ सकती हैं. राज्य के तापमान में बदलाव का दौर जारी है.

यह भी पढ़ें- Video Viral: हार्दिक पटेल की जनसभा में किराए पर लाई गई भीड़, कांग्रेसियों ने बांटे पैसे!

शुक्रवार को भोपाल (Bhopal) का न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 22.2 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 31.2 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, गुरुवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 39 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 42.4 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस रहा.

यह वीडियो देखें-