logo-image

राजस्थान के जैसलमेर में मिग-27 लड़ाकू विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित

राजस्थान के जैसलमेर में मिग-27 लड़ाकू विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त, कोई हताहत नहीं

Updated on: 12 Feb 2019, 08:58 PM

जैसलमेर:

भारतीय वायुसेना का एक मिग-27 विमान मंगलवार शाम को राजस्थान में पोखरण के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया. अधिकारी ने कहा कि पायलट विमान से सुरक्षित बच निकला. विमान ने जैसलमेर से प्रशिक्षण मिशन के लिए उड़ान भरी थी और शाम 6:10 पर यह पोखरण रेंज के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया. वायुसेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि कोर्ट ऑफ इंक्वायरी दुर्घटना के कारणों की जांच करेगी.

गौरतलब है कि 12 दिन में वायुसेना का यह दूसरा विमान दुर्घटना है. इससे पहले एक फरवरी को बेंगलुरु में मिराज लड़ाकू दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया था. इस हादसे में 2 पायलट मारे गए थे. इस मामले की भी जांच हो रही है.

अधिकारी ने कहा कि पायलट विमान से सुरक्षित बच निकला। विमान ने जैसलमेर से प्रशिक्षण मिशन के लिए उड़ान भरी थी और शाम 6:10 पर यह पोखरण रेंज के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

वायुसेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि कोर्ट ऑफ इंक्वायरी दुर्घटना के कारणों की जांच करेगी