logo-image

लोगों के नहीं बल्कि राहुल के आशीर्वाद से बना CM - कर्ज माफी के लिए कांग्रेस से लूंगा मंजूरी: कुमारस्वामी

कांग्रेस के साथ गठबंधन में सरकार बनाने के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने कहा है कि वह किसानों का कर्ज माफ किए जाने को लेकर कांग्रेस को समझाने की कोशिश करेंगे।

Updated on: 30 May 2018, 06:17 PM

highlights

  • एच डी कुमारस्वामी ने कहा कि लोगों के नहीं बल्कि राहुल के आशीर्वाद से बना सीएम
  • कुमारस्वामी ने कहा कि कर्ज माफी के लिए कांग्रेस से लेंगे मंजूरी

 

नई दिल्ली:

कांग्रेस के साथ गठबंधन में सरकार बनाने के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने कहा है कि वह किसानों का कर्ज माफ किए जाने को लेकर कांग्रेस को समझाने की कोशिश करेंगे।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में किसान कर्ज माफी बड़ा मुद्दा रहा है।

कुमारस्वामी ने कहा, 'मैं (कर्ज माफी) के लिए कांग्रेस को समझाने की कोशिश करुंगा लेकिन उनकी तरफ से मंजूरी मिलने के बाद ही मैं इस बारे में कोई फैसला ले पाऊंगा।'

कर्ज माफी को लेकर कुमारस्वामी ने आज बेंगलुरू में किसानों के संगठनों से मुलाकात की। बैठक में उन्होंने कहा कि वह लोगों की वजह से नहीं बल्कि राहुल गांधी की वजह से मुख्यमंत्री बने हैं, इसलिए उनकी तरफ से मंजूरी मिलने के बाद ही वह कर्ज माफी को लेकर कोई फैसला ले सकते हैं।

उन्होंने कहा, 'मैं लोगों के आशीर्वाद से नहीं बल्कि राहुल गांधी के आशीर्वाद से सत्ता में आया हूं।'

किसानों के साथ बातचीत में उन्होंने कहा, 'यह एक सुनहरा मौका है और आपको इसका इस्तेमाल करना चाहिए। आप किसी को वोट कर सकते हैं। उप-मुख्यमंत्री और अन्य बेहद अच्छे हैं। हम राजनीति जानते हैं और हमें पता है कि सरकार कैसे चलाते हैं।'

कुसारस्वामी ने किसानों से समय की मांग करते हुए वादा किया कि वह उनकी संभी समस्याओं का समाधान कर देंगे। उन्होंने कहा, 'मुझे समय की जरूरत है। हम लोग साथ मिलकर काम करेंगे।'

गौरतलब है कि कर्नाटक में कांग्रेस और जनता दल सेक्लुयर ने मिलकर गठबंधन सरकार चलाई है। हालांकि राज्य में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी लेकिन वह विधानसभा में बहुमत साबित करने में सफल नहीं हो पाई।

और पढ़ें: भारत-इंडोनेशिया में हुए 15 समझौते, जानिए पीएम मोदी के भाषण की 10 खास बातें