logo-image

...तो क्या इस वजह से वाराणसी नहीं आएंगी प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी का 18 मार्च को जलमार्ग से वाराणसी आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है

Updated on: 15 Mar 2019, 02:15 PM

प्रयागराज:

गुजरात में प्रधानमंत्री मोदी को घेरने वाली कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी अब उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आने वालीं हैं. प्रियंका गांधी प्रयागराज से वाराणसी तक लगभग 100 किलोमीटर की दूरी स्टीमर से तय करेंगी. यह कार्यक्रम 18 मार्च को तय है. इस कार्यक्रम पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि उनका कार्यक्रम प्रस्तावित है, फाइनल नहीं है. बताया कि जल मार्ग से वाराणसी जाने में कई मुश्किलें हैं. इसके बीच पांटून पुल और गंगा का जल स्तर कम होने से वाराणसी जाने में मुश्किलें होंगी. जब कांग्रेस नेताओं और प्रशासन से इस पर बात की गई तो मुश्किलें सामने निकल कर आईं. वहीं दूसरी तरफ इस कार्यक्रम को लेकर अन्य विकल्पों पर भी बातचीत जारी है. 

यह भी पढ़ें - अगर आप 3 कप से ज्यादा चाय पीते हैं तो सावधान हो जाइए, हो सकता है ये नुकसान

कार्यक्रम के तहत प्रियंका गांधी 18 मार्च को एयरपोर्ट से प्रयागराज पहुंचेंगी. उसके बाद आनंद भवन और स्वराज भवन जाएंगी. पार्टी कार्यकर्ताओं से वहां बैठक करेंगी. इसके बाद जलमार्ग से वाराणसी के लिए रवाना होंगी. तय कार्यक्रम के अनुसार गंगा किनारे बसे गांवों में नुक्कड़ सभा आयोजित कर लोगों से रूबरू होंगी. ग्रामीण क्षेत्रों में ही भोजन और रात्रि विश्राम का प्रबंध है.