logo-image

लालू परिवार में फूट वाले सवाल पर बोले तेजस्वी, तेज प्रताप मेरे भाई और मार्गदर्शक

तेजस्वी यादव ने कहा तेज प्रताप जी ने जो कुछ भी कहा है वो 2019 आम चुनाव और 2020 बिहार विधानसभा चुनाव के मद्धेनजर आरजेडी को मजबूती देने के लिए कहा है। वो मेरे भाई और मार्गदर्शक हैं।

Updated on: 10 Jun 2018, 07:53 PM

नई दिल्ली:

लालू यादव के छोटे बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने परिवार में राजनीतिक विरासत को लेकर फूट की ख़बर पर पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है।

तेजस्वी यादव ने कहा तेज प्रताप जी ने जो कुछ भी कहा है वो 2019 आम चुनाव और 2020 बिहार विधानसभा चुनाव के मद्धेनजर आरजेडी (राष्ट्रीय जनता दल) को मजबूती देने के लिए कहा है। वो मेरे भाई और मार्गदर्शक हैं।

ज़ाहिर है कि शनिवार को लालू के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने दुख जताते हुए कहा था कि आजकल उनकी पार्टी के कई कार्यकर्ता उनका फोन तक नहीं उठाते।

इतना ही नहीं उन्होंने अपने ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा था कि पार्टी के कुछ लोग दोनो भाइयों को लड़वाने की साज़िश कर रहे हैं।

जिसके बाद रविवार को पहली बार इस पूरे प्रकरण में तेजस्वी यादव ने कहा, 'उनके (तेज प्रताप) बयान से स्पष्ट है कि वो पार्टी को मज़बूत करने की बात कर रहे हैं। उन्होंने जो कुछ भी कहा है वो 2019 आम चुनाव और 2020 बिहार विधानसभा चुनाव के मद्धेनजर पार्टी में एकता और मज़बूती लाने के दृष्टिकोण से कहा है।'

वहीं दोनों भाइयों की फूट वाली ख़बर पर स्पष्टीकरण देते हुए तेजस्वी ने कहा, 'उन्होंने स्पष्ट कहा है कलेजा का टुकड़ा है। वो मेरे भाई और मार्गदर्श्क हैं।'

और पढ़ें- तेज प्रताप ने आरजेडी नेता राम चंद्र पूर्वे पर साधा निशाना, कहा- लालू के दोनों लालों को लड़ाने की साजिश

उन्होंने आगे कहा कि 'हम सभी पार्टी के लिए काम कर रहे हैं। हमें इस तरह की छोटी बातों का बतंगड़ नहीं बनाना चाहिए। हमें शिक्षा के क्षेत्र में व्याप्त विसंगतियों पर बात करनी चाहिए कि कैसे किसी छात्र को 35 नंबर के विषय में 38 नंबर मिल जा रहा है? कैसे 44 लड़कियों के साथ रेप हो जाता है? अगर हमने इस तरह की बातों को नज़रअंदाज़ किया तो बिहार का बेड़ागर्क हो जाएगा।'

इससे पहले तेज प्रताप यादव ने कहा, मुझे मेरे भाई तेजस्वी और पिता लालू यादव से कोई शिकायत या दिक्कत नहीं लेकिन पार्टी के वरिष्ठ नेता साजिश कर रहे हैं और मेरी बातें नहीं सुनते।

तेजप्रताप ने पार्टी के वरिष्ठ नेता और एमएलसी रामचंद्र पूर्वे पर निशाना साधते हुए कहा, 'एमएलसी बनने के बाद यह पद उनके सिर पर चढ़ गया है। पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं की बात वो नहीं सुनते और लोगों को भी मुझसे मिलने नहीं देते।'

इससे पहले तेज प्रताप ने कहा, 'पार्टी के लोग मेरा फोन नहीं उठाते हैं और कहते हैं कि कुछ वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें ऐसा करने को कहा है। मुझमें और मेरे छोटे भाई तेजस्वी यादव में कोई फर्क नहीं है। ऐसे लोगों को पार्टी से बाहर निकालना होगा जो हम दोनों भाइयों को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता ऐसे लोगों को ढूंढ़ें और पार्टी से बर्खास्त करें।'

और पढ़ें- लालू परिवार में सब ठीक नहीं, तेज प्रताप बोले- पार्टी सदस्य नहीं उठाते मेरा फोन