logo-image

बड़े अधिकारियों की चल रही थी मीटिंग तभी चल गया पोर्न वीडियो, जानें फिर क्‍या हुआ

बताया जा रहा है कि जिस लैपटॉप से कांफ्रेंसिंग चल रही थी, उस पर पॉपअप विज्ञापन आया और गलती से उस पर क्‍लिक हो गया, जिससे पोर्न साइट ओपन हो गया.

Updated on: 05 Jun 2019, 08:34 AM

नई दिल्‍ली:

राजस्थान के सचिवालय में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के उच्‍चाधिकारियों की बैठक चल रही थी, तभी पॉर्न वीडियो (Porn Video) चल गया. यह वाकया उस समय हुआ, जब खाद्य एवं आपूर्ति सचिव मुग्धा सिन्हा अधिकारियों की मीटिंग ले रहीं थीं और उसमें पावर प्‍वाइंट प्रेजेंटेशन (Power Point Presentation) चल रहा था.

सभी जिले से अधिकारी भी वीडियो कांफ्रेंसिंग (Video Conferencing) से इस मीटिंग में जुड़े थे. इसी दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के स्क्रीन पर पॉर्न वीडियो (Porn Video) चलने लगा. यह वीडियो करीब 15 सेकेंड तक चला. इससे सभी अधिकारी हक्‍के-बक्‍के रह गए.

उसके बाद मुग्धा सिन्हा ने थोड़ी देर के लिए मीटिंग रुकवा दी और एनआईसी (NIC) को इस मामले की जांच के लिए लिखा है. यह अभी तक नहीं चल पाया है कि पोर्न वीडियो (Porn Video) कहां से चला.

बताया जा रहा है कि जिस लैपटॉप से कांफ्रेंसिंग चल रही थी, उस पर पॉपअप विज्ञापन (Pop up Ad) आया और गलती से उस पर क्‍लिक हो गया, जिससे पोर्न साइट (Porn Site) ओपन हो गया. इस लापरवाही से विभाग की काफी किरकिरी हुई है और पूरे राज्‍य में यह चर्चा का विषय बन गया है.