logo-image

वडोदरा: PM मोदी ने एयरपोर्ट का किया उद्घाटन, कहा- अगले 5 साल में US की आबादी से ज्यादा होंगे भारत में विमान यात्री

वडोदरा में बने ईको फ्रेंडली एयरपोर्ट की खास बात ये है कि इसके इंटीरियर, वीआईपी लाउंज, सीआईपी लाउंज, रेस्टोरेंट और वेटिंग लाउंज में सारी आधुनिक सुविधाएं हैं।

Updated on: 22 Oct 2016, 05:39 PM

वडोदरा:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वडोदरा में एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। इसके बाद वे नवलखी मैदान में दिव्यांग बच्चों के लिए आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने दिव्यांगों को सहायता किट बांटी।

वडोदरा में बने ईको फ्रेंडली एयरपोर्ट की खास बात ये है कि इसके इंटीरियर, वीआईपी लाउंज, सीआईपी लाउंज, रेस्टोरेंट और वेटिंग लाउंज में सारी आधुनिक सुविधाएं हैं। इस उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि यह खुशी की बात है कि भारत के कोची और वडोदरा स्थित दो एयरपोर्ट ग्रीन मूवमेंट में शामिल हो गए हैं।

पीएम ने कहा कि बेहतर एयर कनेक्टिविटी से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और इससे भारत की आर्थिक तरक्की भी होगी। वहीं रेलवे को लेकर पीएम ने कहा कि दुनिया में कई आविष्कार हुए हैं, जिनमें से सबसे प्राचीन आविष्कार रेल है, लेकिन हमें अब रेलवे में भी नई तकनीक लाने की जरूरत है।