logo-image

जलपाईगुड़ी में ममता पर गरजे पीएम मोदी, कहा- पहली बार कोई CM लुटेरों के लिए धरने पर बैठ गईं

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के मयनागुड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैली को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा.

Updated on: 08 Feb 2019, 04:58 PM

नई दिल्ली:

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के मयनागुड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra modi) रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा. प्रधानमंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र को महादेव भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त है. उनके चरणों में नमन करता हूं. यह भूमि हमारी जनजातियों के लिए काम करनेवाले ठाकुर पंचानन धर्मा की कर्मस्थली रही है.यह धरती नेपाली भाषा के आदि कवि भानुभक्त आचार्य की भी कर्मस्थली रही है. उन्होंने कहा कि यह धरती चाय पैदा करने वाली धरती है. आप चाय पैदा करते हैं और मैं बनाता हूं. 

calenderIcon 16:39 (IST)
shareIcon

हम गरीबों को लूटने और देश की सेना को धोखा देने वालों को विदेशों से उठाके ला रहें है और महामिलावट वाले उन्हें बचाने का प्रयास कर रहें है : पीएम मोदी

calenderIcon 16:39 (IST)
shareIcon

मोबाइल की लाइट चालू करके, बोलिए भारत माता की जय, वंदे मातरण : पीएम मोदी

calenderIcon 16:37 (IST)
shareIcon

यह सल्लतन, कोलकाता में बैठी हुुई ममता दीदी डरी हुई हैं, वो पीएम मोदी की वजह से नहीं डरी हुई हैं, वो आपके गुस्सा की वजह से डरी हुई हैं : पीएम मोदी 

calenderIcon 16:36 (IST)
shareIcon

आप अपनी समस्याओं को लिखकर रथ पर रखिए उसे पढ़ा जाएगा, 2019 में सरकार बनने के बाद उस समस्याओं का निदान हम करेंगे: पीएम मोदी 

calenderIcon 16:35 (IST)
shareIcon

बीजेपी का रथ बंगाल की हर गली, मोहल्ले में जाएगा : पीएम मोदी 

calenderIcon 16:35 (IST)
shareIcon

आप हमारे लिए प्रेरणा है, आप हमारी शक्ति हैं, आपने आशीर्वाद दिया, मैं आपका आभार व्यक्त करता हूं: पीएम मोदी

calenderIcon 16:34 (IST)
shareIcon

बंगाल मतलब क्या होता है, दीदी के इतने जुर्म के बाद भी पश्चिम बंगाल खड़ा है, आप जो ताकत दिखा रहे हैं वो नेताजी सुभाष चंद्र बोस की इस धरती पर पैदा होने का नतीजा हैं:पीएम मोदी 

calenderIcon 16:33 (IST)
shareIcon

मुस्लिम महिलाओं का दर्द नहीं समझती है कांग्रेस, लेकिन बीजेपी कभी भी तीन तलाक कानून को खत्म नहीं होने देगी: बीजेपी

calenderIcon 16:32 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने सीएम ममता से पूछा आप तो एक महिला हैं क्या आपकों इनका दुख नजर नहीं आ रहा है, आप क्यों तीन तलाक के कानून को रोकने पर तुली हैं, लेकिन भाईयों और बहनों हम तीन तलाक कानून को खत्म नहीं होने देंगे. 

calenderIcon 16:31 (IST)
shareIcon

देश के मुस्लिम महिलाएं तीन तलाक से पीड़ित हैं हमने कानून बनाया, लेकिन तुष्टिकरण करने वाली कांग्रेस सरकार ना सिर्फ इसे संसद में रोका, बल्कि इसे खत्म करने में जुटी हुई है 

calenderIcon 16:30 (IST)
shareIcon

जलपाईगुड़ी से पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा- तीन तलाक का विरोध करने वाले सत्ता में आने का दावा कर रहे हैं: पीएम मोदी 

calenderIcon 16:28 (IST)
shareIcon

भारत-बंगाल देश विवाद नहीं सुलझता अगर आप साढ़े 4 साल पहले वोट नहीं देते, पूर्ण बहुमत वाली सरकार नहीं बनती तो: पीएम मोदी

calenderIcon 16:27 (IST)
shareIcon

ये पूर्ण बहुमत वाली सरकार है जिससे देश के विकास को ताकत मिल रही है: पीएम मोदी

calenderIcon 16:26 (IST)
shareIcon

अगर बीजेपी के कार्यकर्ता गुंडों से डर जाती तो आज बीजेपी केंद्र में और राज्यों में सरकार नहीं बना पाती :  पीएम मोदी

calenderIcon 16:39 (IST)
shareIcon

अब आपके साथ बीजेपी है और गुडों और सिंडिकेट से मुक्ति मिलने का वक्त आ गया है: पीएम मोदी


 

calenderIcon 16:25 (IST)
shareIcon

बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमले, हेलीकॉप्टर को रोकने ये सभी ममता सरकार के जड़े हिलने और सरकार जाने का संकेत है:पीएम मोदी

calenderIcon 16:23 (IST)
shareIcon

ये वो महामिलावाट है जिसका कोई विचारधारा नहीं है, कोई विजन नहीं है: पीएम मोदी

calenderIcon 16:23 (IST)
shareIcon

जैसे ही मैंने महागठबंधन को कल महामिलावट कहा, लोगों के चेहरे लटक गए वो हंगामा करने लगे : पीएम मोदी

calenderIcon 16:22 (IST)
shareIcon

आज वो हर व्यक्ति मोदी से त्रस्त है जो भ्रष्ट है :पीएम मोदी 

calenderIcon 16:21 (IST)
shareIcon

पश्चिम बंगाल में हिंसा का दौर जो दशकों से चल रहा है, वो खत्म होना चाहिए या नहीं? बंगाल के युवाओं को खून-खराबे से आज़ादी मिलनी चाहिए या नहीं ?: पीएम मोदी 

calenderIcon 16:20 (IST)
shareIcon

चिट-फंड घोटाले की जांच से ममता जी क्यों डरी हुई हैं : पीएम मोदी 

calenderIcon 16:20 (IST)
shareIcon

शारदा, नारदा, रोज वैली से ठगी से शिकार हर परिवार को आश्वसान देता हूं कि ये चौकीदार किसी भी दोषी को छोड़ेगा नहीं: पीएम मोदी 

calenderIcon 16:19 (IST)
shareIcon

ममता सरकार पर बरसे पीएम मोदी, कहा-पहली बार देखा की कोई सीएम भ्रष्टाचारी के लिए धरने पर बैठी हैं.

calenderIcon 16:19 (IST)
shareIcon

दीदी, दिल्ली जाने के लिए परेशान हैं और बंगाल के गरीब और मध्यम वर्ग को सिंडिकेट के गठबंधन से लुटने के लिए छोड़ दिया है: पीएम मोदी

calenderIcon 16:17 (IST)
shareIcon

हमने बजट में मजदूर परिवारों के लिए योजनाई बनाई हैं: पीएम मोदी

calenderIcon 16:17 (IST)
shareIcon

केंद्र का नियत सबका साथ, सबका विकास है, पश्चिम बंगाल में सबका साथ और सबका विकास आनेवाला है: पीएम मोदी 

calenderIcon 16:16 (IST)
shareIcon

2022 तक हर परिवार के पास होगा अपना घर: पीएम मोदी

calenderIcon 16:15 (IST)
shareIcon

जलपाईगुड़ी के 65000 लोगों को घर दिया गया: पीएम मोदी 

calenderIcon 16:14 (IST)
shareIcon

आजादी के 75 साल पर हर हिन्दुस्तानी के पास होगा पक्का घर:पीएम मोदी

calenderIcon 16:13 (IST)
shareIcon

आजादी के इतने सालों बाद गरीब के पास अपना पक्का घर होना चाहिए की नहीं होना चाहिए:पीएम मोदी

calenderIcon 16:12 (IST)
shareIcon

गरीबों को सस्ती दवाईयां, सस्ता राशन मिल रहा है, वो दिल्ली से केंद्र सरकार भेज रही है: पीएम मोदी

calenderIcon 16:11 (IST)
shareIcon

राफेल पर पीएम मोदी ने कहा कि PMO मंत्रालय के काम में दखल नहीं देता है.:पीएम मोदी

calenderIcon 16:10 (IST)
shareIcon

आप चाय उगाने वाले मैं चाय बनाने वाला हूं-पीएम मोदी

calenderIcon 16:10 (IST)
shareIcon

यहां की चाय दुनिया चाव से पीती है, आप चाय बनाने वाले और मैं चाय बेचने वाला था.-पीएम मोदी