logo-image

पप्पू यादव ने की इस्तीफे की पेशकश, नीतीश सरकार पर लगाया आरोप, कहा- नहीं करने दे रहे काम

पप्पू यादव लोकसभा स्पीकर को पत्र लिखकर राज्य सरकार के व्यवहार की शिकायत की है और कहा है कि वो संसद से इस्तीफा देना चाहते हैं।

Updated on: 13 Jan 2018, 07:43 AM

नई दिल्ली:

जन अधिकार पार्टी के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव लोकसभा से इस्तीफा दे सकते हैं। उन्होंने लोकसभा स्पीकर को पत्र लिखकर राज्य सरकार के व्यवहार की शिकायत की है और कहा है कि वो संसद से इस्तीफा देना चाहते हैं।

उनका आरोप है कि राज्य सरकार उनपर फर्जी मामलों में फंसाकर उनकी गिरफ्तारी कराना चाहती है।

उन्होंने कहा है, 'एक जनसेवक के तौर पर उनको बिहार सरकार काम नहीं करने दे रही है और उन्हें फर्जी मामलों में फंसा कर गिरफ्तार करना चाहती है।'

संसद के अगले सत्र में वे राज्य सरकार के व्यवहार का मुद्दा उठाएंगे।

पत्र में उन्होंने सांसदों के अधिकारों को स्पष्ट रूप से परिभाषित करने का अनुरोध किया है। अगर ऐसा नहीं होता है तो वो लोकसभा से इस्तीफा देने की भी पेशकश की है।

लोकसभा अध्यक्ष को लिखे पत्र को उन्होंने मीडिया में जारी की।

और पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट संकट पर बीजेपी और कांग्रेस में ज़ुबानी जंग तेज़