logo-image

लिंचिंग पर फारुख अब्दुल्ला का विवादित बयान- 'पागल कुत्तों' की भीड कर रही है मुस्लिमों की हत्या

फारुख अबदुल्ला लिंचिंग और भारत में हो रहे मुस्लिमों की हत्या की आलोचना करते हुए विवादित बयान दे डाला।

Updated on: 20 Jul 2018, 08:16 AM

श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.फारुख अबदुल्ला ने गुरुवार को लिंचिंग और भारत में हो रहे मुस्लिमों की हत्या की आलोचना करते हुए विवादित बयान दे डाला।

कुपवाड़ा में एक कार्यक्रम के दौरान अब्दुल्ला ने लोगों को संबोधित करते हुए ,' हमारे राज्य में कुछ ताकते कश्मीर घाटी में शांति वापस नहीं आने देना चाहती है क्योंकि उनका काम लोगो को मारना है।'

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक उन्होंने आगे कहा, 'संप्रादायिकता बढ़ रही है...आज, देश भर में मुस्लिमों को इस तरह से मारा जा रहा है, मैं बता नहीं सकता...भीड़ 'पागल कुत्तों' की तरह दौड़ते हुए उन्हें मार रही है। उन्हे लगता है केवल वह सही है।'

भारत में धर्मनिरपेक्षता को प्राथमिकता देते हुए अब्दुल्ला ने कहा, 'भारत सभी धर्मों के लोगों से संबंधित है, चाहे वह मुस्लिम, हिंदू, सिख और ईसाई हों। यह वो भारत नहीं है जिसे हम जानते हैं।'

बता दें कि यूपी में पिछले दिनों हुई मुस्लिमों की मॉब लिंचिंग की घटनाएं काफी सामने आई है।

इसे भी पढ़ें: मॉनसून सत्र 2018: तो क्या आज 15 मिनट में भूकंप ला पाएंगे राहुल गांधी?