logo-image

मध्यप्रदेश सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वाटरफॉल में फंसे लोगों को बचाने वालों को किया सम्मानित

विगत दिवस शिवपुरी जिले के मोहना के निकट सुल्तानगढ़ में फंसे नागरिकों को बचाने के कार्य में नागरिकों, राज्य आपदा अनुक्रिया बल, पुलिस और प्रशासन ने प्रशंसनीय कार्य किया

Updated on: 24 Aug 2018, 09:08 PM

मध्यप्रदेश:

शिवपुरी जिले के सुल्तानगढ़ जलप्रपात (वाटरफॉल) में आई बाढ़ में फंसे 39 लोगों को बचाने वाले जांबाज नागरिकों और सिपाहियों को असली हीरो बताते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इनलोगों के लिए राष्ट्रपति जीवनरक्षक पदक दिलवाने की अनुशंसा की जाएगी। आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार, 'चौहान ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास पर शिवपुरी में अतिवर्षा से सुल्तानगढ़ जलप्रपात में फंसे नागरिकों को बचाने वाले जांबाज नागरिकों और सिपाहियों को सम्मानित करते हुए चार नागरिकों रामदास, भगीरथ, निजाम शाह और कल्लन बाथम को पांच-पांच लाख रुपये की सम्मान निधि भेंट की।'

यह भी देखें- लालू यादव को दोहरा झटका, अब IRCTC होटल मामले में ED ने फाइल की चार्जशीट, जानें पूरा मामला

चौहान ने राज्य आपदा अनुक्रिया बल ग्वालियर के उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार, प्रधान आरक्षक राजेश कुमार यादव, गजेन्द्र सिह कौरव तथा जिला पुलिस बल के उपनिरीक्षक गोपाल चौबे, उपनिरीक्षक सुरेन्द्र सिह यादव, उपनिरीक्षक अमित शर्मा और आरक्षक (कांस्टेबल) मुकेश यादव को सम्मानित करते हुए कहा कि उन्हें भी पृथक से सम्मान निधि दी जाएगी। 

इस मौके पर पुलिस महानिदेशक ऋषि कुमार शुक्ला, महानिदेशक नागरिक सुरक्षा और आपदा प्रबंधन महान भारत सागर भी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा, 'अच्छे काम करने वालों की सराहना की जाना चाहिए। विगत दिवस शिवपुरी जिले के मोहना के निकट सुल्तानगढ़ में फंसे नागरिकों को बचाने के कार्य में नागरिकों, राज्य आपदा अनुक्रिया बल, पुलिस और प्रशासन ने प्रशंसनीय कार्य किया।'

उन्होंने बताया, 'घटना की जानकारी मिलने पर वे रातभर जागकर स्थिति की जानकारी लेते रहे। रक्षामंत्री, गृहमंत्री से चर्चा की। बचाव के लिए आए भारतीय वायुसेना के हेलीकाप्टर ने पांच लोगों को बचाया। किन्तु मौसम खराब हो जाने से उसे वापस जाना पड़ा। ऐसे समय में जांबाज ग्रामीण साथी देवदूत बनकर सामने आए और पानी कम होने पर वे साहसपूर्वक तैरकर लोगों को रस्से से पार ले गए। उनके साहस और सामाजिक कत्र्तव्य-बोध को देखकर ही उनको सम्मानित करने का निर्णय लिया गया।'

और पढ़ें- राहुल गांधी ने कहा- मुस्लिम ब्रदरहुड की तरह नकारात्मकता फैलाती है RSS

उन्होंने बताया कि केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिह तोमर और खेल एवं राज्य की युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिधिया भी घटना-स्थल पहुंची थीं।