logo-image

Video: दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में मोर्टार बरामद, NSG और पुलिस जांच में जुटी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में लावारिस मोर्टार सेल मिलने से हड़कंप मच गया। एनएसजी और पुलिस की टीम घटनास्थल पर मौजूद है।

Updated on: 28 Jan 2017, 03:26 PM

नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में लावारिस मोर्टार सेल मिलने से हड़कंप मच गया। इसे निष्क्रिय करने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड की एक टीम तैनात की गई। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, दक्षिणी दिल्ली के किशनगढ़ में दिल्ली विकास प्राधिकरण के पार्क में एक मोर्टार शेल लवारिस पड़ा मिला।

पुलिस ने बताया कि सुबह 8.30 बजे उसे एक फोन के जरिए पार्क में किसी संदेहास्पद वस्तु के होने की सूचना मिली। एक पुलिस अधिकारी ने वस्तु की पहचान एक मोर्टार शेल के रूप में की और इलाके की घेराबंदी कर दी गई।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त चिन्मय बिस्वाल ने कहा, 'प्रक्रिया के तहत एहतियाती कदम के रूप में इलाके को खाली करा लिया गया। मोर्टार को निष्क्रिय करने और ले जाने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड की एक टीम को बुलाया गया।'