logo-image

सरकार ने दार्जिलिंग से अर्धसैनिक बलों के 1,000 जवानों को हटाने के आदेश दिए

मंत्रालय के मुताबिक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की सात कंपनियां जिसमे तीन महिला कंपनी है, को भी हटाने का फैसला लिया गया है।

Updated on: 15 Oct 2017, 11:24 PM

नई दिल्ली:

गृह मंत्रालय ने अर्धसैनिक बलों के करीब 1000 जवानों को दार्जिलिंग से हटाने के आदेश दे दिए हैं। इनमें 300 महिलाएं भी हैं। अलग गोरखालैंड राज्य बनान की मांग के दौरान भड़की हिंसा के बाद इन्हें दार्जिलिंग में तैनात किया गया था।

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक मंत्रालय ने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की सात कंपनियां जिसमे तीन महिला कंपनी है, को भी हटाने का फैसला लिया गया है।

इसके अलावा सशस्त्र सीमा बल की तीन कंपनियों को भी सोमवार से दार्जिलिंग से हटाने का फैसला लिया गया है। अर्धसैनिक बलों की एक कंपनी में 100 सैनिक होते हैं।

हालांकि, सीआरपीएफ की पांच कंपनियां अब भी राज्य की पुलिस की सहायता के लिए दार्जिलिंग में मौजूद रहेंगी।

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: तेजस एक्सप्रेस में फूड पॉइजनिंग से 20 से अधिक यात्री बीमार, मचा हडकंप