logo-image

महबूबा मुफ्ती के मामा का पीडीपी उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा

जम्मू एवं कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के मामा सरताज मदनी ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया।

Updated on: 23 Jul 2018, 01:37 PM

नई दिल्ली:

जम्मू एवं कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के मामा सरताज मदनी ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा समर्थन वापस लेने के बाद मदनी का इस्तीफा देना महबूबा के लिए एक और झटका है।

मदनी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह पार्टी के हित में अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि वह पहले ही पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को इस्तीफा सौंप चुके हैं।

मदनी 2014 में दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के देवसर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव हार गए थे।

पार्टी के असंतुष्ट नेता लगातार मदनी और कुछ नेताओं पर निशाना साधते रहे हैं कि 'करीबी रिश्तों के जोड़तोड़ के चलते पीडीपी को आज इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है और इसकी कीमत उसे राज्य में सत्ता गंवाकर चुकानी पड़ी है।'

और पढ़ेंः अलवर लिंचिंग: पुलिस की भूमिका संदेह में, राजस्थान सरकार ने दिए जांच के आदेश