logo-image

मध्यप्रदेश: छिंदवाड़ा में केरोसीन डिपो में लगी आग में 25 की मौत, शिवराज ने किया मुआवजे का ऐलान

छिंदवाड़ा जिले की एक सहकारी समिति में केरोसीन वितरण के दौरान आग लग जाने के कारण 25 लोग जिंदा जल गए।

Updated on: 21 Apr 2017, 10:35 PM

नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की एक सहकारी समिति में केरोसीन वितरण के दौरान आग लग जाने के कारण 25 लोग जिंदा जल गए। मरने वालों की संख्या और अधिक हो सकती है।

शुक्रवार दोपहर डिपो से कैरोसिन व खाद्यान्न का वितरण हो रहा था। लोग कतारों में लगे हुए थे, इसी दौरान अचानक आग लग गई।

इसे भी पढ़ें: जाधव की फांसी पर MP कांग्रेस अध्यक्ष बोले- पाकिस्तानी जासूसों को भी मार दिया जाए

राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे इस मामले की विभागीय जांच के आदेश दे दिए है। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर शोक जताया है। मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये जबकि घायलों को 50 हजार रुपये के मुआवजे का ऐलान किया गया है।

बताया जा रहा है कि आग इतनी भयानक थी कि तुरंत ही इसने पूरे सोसायटी भवन को अपने कब्जे में ले लिया। इस दौरान मची अफरा तफरी से कमरे में मौजूद लोग बाहर भी नहीं निकल पाए। 

इसे भी पढ़ें: अंबेडकर के पोस्टर फाड़े जाने पर हिंसा, झड़प में कई पुलिस वाले घायल