logo-image

मनोहर लाल खट्टर को 'पंजाबियों का मुख्यमंत्री' कहने पर आप के 70 कार्यकर्ता हिरासत में

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा,

Updated on: 29 Dec 2018, 03:09 PM

नई दिल्ली:

हरियाणा में आम आदमी पार्टी (आप) के करीब 70 कार्यकर्ताओं को शुक्रवार की देर रात हिरासत में ले लिया गया. इन सभी कार्यकर्ताओं पर सीएम मनोहर लाल खट्टर को 'पंजाबियों का मुख्यमंत्री' कहने का आरोप था, जिसके बाद इन्हें कथित रूप से हिरासत में ले लिया गया था.

ये भी पढ़ें- चार्जिंग के दौरान चीनी मोबाइल फोन में हुआ धमाका, परिवार के चार लोग बुरी तरह झुलसे

आम आदमी पार्टी ने शनिवार को दावा किया था कि कार्यकर्ताओं को कथित रूप से उनके फेसबुक पोस्ट के लिए हिरासत में लिया गया, जिसमें कार्यकर्ताओं ने हरियाणा में खट्टर नीत सरकार पर केवल पंजाबियों के लिए काम करने का आरोप लगाया था.

ये भी पढ़ें- अमेरिका में नौकरी छोड़ यूपी लौटा शख्स, बन गया जिले का सबसे बड़ा दूध उत्पादक

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, "ये कैसी तानाशाही है? खट्टर साहब को पंजाबियों का मुख्यमंत्री कहने पर कल देर रात 70 युवाओं को हिरासत में ले लिया गया."

ये भी पढ़ें- माता-पिता की गैर-मौजूदगी में घर में लगी आग, 7 बच्चों की मौत, मृतकों में 5 सगे भाई-बहन शामिल