logo-image

ममता बनर्जी ने राजीव कुमार को रिलीज करने के लिए गृह मंत्रालय को लिखा पत्र

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गृह मंत्रालय को रजीव कुमार को रिलीज करने के लिए एक पत्र लिखा है.

Updated on: 28 May 2019, 09:15 PM

नई दिल्ली:

कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार को रिलीज करने के लिए ममता सरकार ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखा है. बंगाल पुलिस महानिदेशी (DG) ने इसे गृह मंत्रालय को लिखा है.  बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 के अंतिम चरण से पहले इलेक्शन कमीशन (ECI) ने राजीव कुमार को गृह मंत्रालय में शामिल होने के लिए कहा था. चुनाव प्रक्रिया के बाद ममता सरकार ने आयोग द्वारा स्थानांतरित किए गए सभी अधिकारियों को नियुक्त किया है. सरकार ने राजीव कुमार को एडीजी, सीआईडी (ADG, CID) नियुक्त किया है. बता दें कि यहीं वो पद है जो गृह मंत्रालय में अपने स्थानांतरण से पहले पिछले कुछ महीनों से सेवारत थे.

वहीं गृह मंत्रालय में शामिल होने के बाद राजीव कुमार छुट्टी लेकर वापस कोलकाता आ गए थे. हालांकि बंगाल सरकार के आदेश के बाद भी वो एडीजी सीआईडी के रूप में शामिल नहीं हो सके क्योंकि गृह मंत्रालय ने उन्हें अभी तक रिलीज नहीं किया है. ममता बनर्जी सरकार ने गृह मंत्रालय से कुमार को रिलीज करने का अनुरोध किया है जिससे वह अपने पद को संभाल सके.