logo-image

4.3 तीव्रता के भूकंप के झटकों से हिली महाराष्ट्र की धरती

महाराष्ट्र में देर रात भूंकप के झटकों से हिल गया। रात लगभग 1 बजे महाराष्ट्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

Updated on: 25 Nov 2016, 08:21 AM

महाराष्ट्र:

महाराष्ट्र में देर रात भूंकप के झटकों से हिल गया। रात लगभग 12 बजकर 57 मिनट पर महाराष्ट्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूंकप का केन्द्र कोएना, महाराष्ट्र रहा। अभी तक किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है।

महाराष्ट्र में देर रात आए भूकंप के झटकों से लोग सहम गए। रेक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई। भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। नींद में होने के कारण अधिकांश लोग इन भूकंप के झटकों को महसूस नहीं कर सके।

यह भी पढ़ें- प्रशांत महासागर में 7.2 तीव्रता के तेज झटके, सुनामी की चेतावनी जारी

इसके पहले पिछले हफ्ते भी भारत में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। दिल्ली-एनसीआर समेत हरियाणा में करीब 4.28 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।