logo-image

महाराष्ट्र में 11 वरिष्ठ नौकरशाहों का तबादला, जानिए किसे क्या मिला?

अभी तक इस पद पर संजय मुखर्जी थे जिन्हें मुम्बई में मेडिकल शिक्षा और ड्रग विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है.

Updated on: 15 Sep 2018, 10:38 PM

नई दिल्ली:

महाराष्ट्र सरकार ने शनिवार को 11 वरिष्ठ नौकरशाहों का तबादला किया. सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी 1992 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी और वर्तमान में महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) के सीईओ संजय सेठी को बृहन्मुम्बई महानगरपालिका का अतिरिक्त निगम आयुक्त बनाया गया है. अभी तक इस पद पर संजय मुखर्जी थे जिन्हें मुम्बई में मेडिकल शिक्षा और ड्रग विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है.

सरकारी आदेश के मुताबिक, कविता गुप्ता, आईएएस अधिकारी (1985), एसआईसीओएम की प्रबंध नियुक्त की गई हैं. वह के एच गोविंद राज की जगह लेंगी जिन्हें नवी मुंबई में कौशल विकास, रोजगार एवं उद्यमिता आयुक्त नियुक्त किया गया है.

2002 बैच के आईएएस अधिकारी अनूप कुमार यादव को परिवार कल्याण आयुक्त और मुंबई में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का निदेशक बनाया गया है. इसी तरह कई अन्य अहम तबादले किए गए हैं.