logo-image

महाराष्ट्र: कांग्रेस प्रदेश के पूर्व सचिव महादेव शेलार ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस समिति के पूर्व सचिव महादेव शेलार ने शनिवार दोपहर को अपने घर में आत्महत्या कर ली।

Updated on: 14 Oct 2017, 09:25 PM

नई दिल्ली:

महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस समिति के पूर्व सचिव महादेव शेलार ने शनिवार दोपहर को अपने घर में आत्महत्या कर ली। अपने सुबुरबन मुलुंद स्थित घर में उन्होने खुदकुशी की। हालांकी अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है।

पुलिस ने बताया कि 64 वर्षीय महादेव शेलार ने अपने निवास मुलुंड पर दोपहर के करीब 2.30 बजे पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। 

पुलिस ने बताया कि शेलार की पत्नी जब बाजार गई थीं तभी उन्होंने आत्महत्या कर ली। जब उनकी पत्नी बाजार से लौट कर आईं तो शेलार को पंखे पर लटका हुआ देखा।

फांसी पर लटका देख परिजन उन्हें फोर्टिस अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

और पढ़ेंः उत्तर प्रदेश: बीएचयू के बाद पूर्वांचल यूनिवर्सिटी में बेखौफ हुए मनचले, क्लासरूम में घुसकर छात्रा के कपडे फाड़े

घटना स्थल पर पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला इससे पता चलता है कि शेलार लंबे समय से डायबिटीज और उससे जनित अन्य बीमारियों से परेशान थे। जिसकी वजह से उन्होंने ये कदम उठाया।

शेलार की मौत के मामले में मुलुंड पुलिस थाने में एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। महादेव शेलार पेशे से एक वकील थे। वह काफी शांत स्वभाव के थे।

और पढ़ेंः यूपी में दोबारा गैंगरेप की धमकी से परेशान नाबालिग ने की आत्महत्या, सीएम योगी से लगाई थी सुरक्षा की गुहार