logo-image

मध्य प्रदेश/छत्तीसगढ़ की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़ 14 जून 2019

मध्य प्रदेश/छत्तीसगढ़ की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़ 14 जून 2019

Updated on: 14 Jun 2019, 09:01 AM

नई दिल्ली:

दक्षिणी कश्मीर के अंनतनाग में शहीद हुए देवास के कुलाला गांव के वीर सैनिक संदीप यादव को आज राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी. आज सुबह 9:30 बजे उनका पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंचेगा. जिसके बाद 10 बजे राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी. इस दौरान मंत्री सज्जन सिंह वर्मा भी मौजूद रहेंगे.

calenderIcon 16:49 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश में शासकीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के आदेश जारी

भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार ने शासकीय कर्मचारियों के जनवरी 2019 से 3 फीसदी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के आदेश जारी कर दिए हैं.

calenderIcon 15:35 (IST)
shareIcon

राजद्रोह के मुकदमे के मामले पर भूपेश बघेल ने लिया संज्ञान

राजनांदगांव जिले में वायरल एक वीडियो में राजद्रोह का मुकदमा दर्ज होने का मामला जैसे ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संज्ञान में आया, इसे उन्होंने गंभीरता से लेते हुए तत्काल संबंधितों को केस वापस लेने के निर्देश दिए हैं.

calenderIcon 13:57 (IST)
shareIcon

भारतीय सेना पर सीएम कमलनाथ का विवादित बयान

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भारतीय सेना को लेकर विवादित बयान दिया है. कमलनाथ ने कहा कि मिलिट्री शक्ति हमारे देश की पहचान नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारा देश आध्यत्मिक शक्ति का प्रतीक है और यही उसकी पहचान है.

calenderIcon 12:33 (IST)
shareIcon

बंगाल के डॉक्टर्स के समर्थन में आए रायपुर के रेजिडेंट डॉक्टर

रायपुर: डॉ. भीमराव अंबेडकर मेमोरियल अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टरों ने पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों के खिलाफ हिंसा पर विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया. 



calenderIcon 11:22 (IST)
shareIcon

बंगाल में डॉक्टरों की हड़ताल का असर जबलपुर में भी पड़ा

पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों की हड़ताल का असर जबलपुर में भी पड़ा है. मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं.

calenderIcon 11:21 (IST)
shareIcon

गुना में करंट लगने से किसान दंपति की मौत

गुना: कुंभराज तहसील के मोहनपुर गांव में खेतों में काम कर रही किसान दंपति की करंट लगने से मौत हो गई. इसके अलावा एक बैल भी करंट लगने से मर गया.

calenderIcon 11:19 (IST)
shareIcon

पन्ना में 11 हजार वोल्टेज का तार टूटने से 6 भैंसों की मौत

पन्ना: बराछ ग्राम पंचायत में आज अचानक 11 हजार वोल्टेज लाइन का तार टूट गया. करंट की चपेट में आने से 6 भैसों की मौत हो गई.

calenderIcon 11:17 (IST)
shareIcon

कांकेर में पुलिस ने दो माओवादियों को ढेर किया

छत्तीसगढ़ के कांकेर में पुलिस और माओवादियों के बीच देर रात मुठभेड़ हुई. इस दौरान पुलिस ने दो माओवादियों को ढेर कर दिया.

calenderIcon 09:32 (IST)
shareIcon

कमलनाथ आज दिल्ली में कांग्रेस नेताओं को देंगे डिनर

मुख्यमंत्री कमलनाथ आज दिल्ली में कांग्रेस के नेताओं को डिनर देंगे. इस डिनर में अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, गुलाम नबी आजाद, आंनद शर्मा, दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, विवेक तंखा, अजय सिंह और नकुलनाथ शामिल होंगे. इसके अलावा और भी कई नेता शामिल हो सकते हैं.

calenderIcon 09:31 (IST)
shareIcon

बाबा बैराग्यनंद ने कलेक्टर से मांगी समाधि लेने की अनुमति

भोपाल: मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के दौरान भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिेह के समर्थन में मिर्ची यज्ञ कराकर दिग्विजय सिंह की जीत की भविष्यवाणी करने और न जीतने पर समाधि लेने की घोषणा करने वाले बाबा बैराग्यनंद ने गुरुवार को भोपाल जिलाधीश से समाधि लेने की अनुमति 16 जून को दोपहर 2 बजकर 11 मिनिट पर जल समाधि लेने का ऐलान किया है.

calenderIcon 09:30 (IST)
shareIcon

अब मध्य प्रदेश में गाड़ियों के साथ खरीदने होंगे 2 हेलमेट

भोपालः गाड़ियों के साथ अब 2 हेलमेट खरीदने होंगे. दो हेलमेट खरीदने पर ही वाहनों का रजिस्ट्रेशन होगा. पहले से ही हेलमेट है तो उसका बिल जमा कराना होगा. परिवहन आयुक्त ने आदेश जारी किया हैं.

calenderIcon 09:29 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश में सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण को मिल सकती है मंजूरी

मध्य प्रदेश कैबिनेट की 19 जून को बैठक होगी. इस बैठक में सामान्य वर्ग को 10 फीसदी आरक्षण दिए जाने पर मंजूरी दी जाएगी.


 

calenderIcon 09:27 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव में हो सकती है देरी

मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव में देरी हो सकती है. परिसीमन में देरी की वजह से नगरीय निकाय चुनाव 2-3 महीने के लिए टल सकते हैं. परिसीमन के बाद ही मतदाता सूची का प्रकाशन और संशोधन होगा.

calenderIcon 09:26 (IST)
shareIcon

छत्तीसगढ़ में फर्जी प्रमाण पत्र मामले में शिक्षाकर्मियों पर गिरी गाज

रायपुर: आखिरकार फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार नौकरी कर रहे शिक्षाकर्मियों पर बर्खास्तगी की गाज गिर गयी है. अभनपुर जनपद पंचायत ने 13 शिक्षाकर्मियों को बर्खास्त करने का आदेश जारी कर दिया गया है. इस बाद सभी संबंधित BEO को निर्देश भी जारी कर दिया गया है.