logo-image

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर अस्पताल में भर्ती, यह बोले कमलनाथ

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अस्पताल पहुंचकर ली जानकारी

Updated on: 07 Apr 2019, 03:53 PM

भोपाल:

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की शनिवार की रात को अचानक तबियत बिगड़ गई. उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गौर के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए उनकी पुत्रवधु और भाजपा विधायक कृष्णा गौर से फोन पर संपर्क किया. कमलनाथ ने उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. वहीं, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार की रात को ही अस्पताल पहुंचकर गौर के स्वास्थ्य की जानकारी ली.

calenderIcon 20:47 (IST)
shareIcon

बोध सिंह निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया ऐलान


सांसद बोध सिंह भगत ने भारतीय जनता पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया. श्री भगत ने कहा पार्टी टिकट नहीं देगी तो निर्दलीय चुनाव लडूंगा.

calenderIcon 20:47 (IST)
shareIcon

सिंधिया और दिग्विजय के कार्यकर्ता भिड़े


सिंधिया और दिग्विजय के कार्यकर्ता आपस में भिड़े, जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से बैठक बुलाई गई थी. बैठक स्थल पर ही चले लात-घूसे.

calenderIcon 20:47 (IST)
shareIcon

अवैध हथियारों की फैक्ट्री पकड़ी


अवैध हथियारों की फैक्ट्री पकड़ी. जिसमें 10 कट्टे, 4 जिंदा कारतूस बरामद की गई. मामला जौरा थाना के शीतलपुरी गांव की है.