logo-image

MP-CG 2019 Exit Poll: कांग्रेस को मध्य प्रदेश में 7 सीटें मिलने का अनुमान

Madhya Pradesh and Chhattisgarh Lok Sabha Elections Exit Polls 2019 लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के लिए रविवार को सभी सात चरणों का मतदान पूरा हो गया. 19 मई को सातवें और अंतिम चरण का मतदान था. जिसमें 8 राज्यों की 59 सीटों पर वोट डाले गए. 29 लोकसभा सीटों वाले मध्य प्रदेश की 7 सीटों पर भी अंतिम चरण में वोट डाले गए. वहीं 23 अप्रैल यानी तीसरे चरण के मतदान तक छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर वोट डाले जा चुके थे.

Updated on: 19 May 2019, 10:00 PM

highlights

  • 2014 में भाजपा ने MP की 27 सीटें जीती थी
  • छत्तीसगढ़ की 11 में से 10 सीटों पर BJP ने कब्जा जमाया था

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के लिए रविवार को सभी सात चरणों का मतदान पूरा हो गया. 19 मई को सातवें और अंतिम चरण का मतदान था. जिसमें 8 राज्यों की 59 सीटों पर वोट डाले गए. 29 लोकसभा सीटों वाले मध्य प्रदेश की 7 सीटों पर भी अंतिम चरण में वोट डाले गए. वहीं 23 अप्रैल यानी तीसरे चरण के मतदान तक छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर वोट डाले जा चुके थे. अंतिम चरण के मतदान के बाद किसी को रिजल्ट का इंतजार है. मतगणना 23 मई को होगी. लेकिन उससे पहले हर किसी को एक्जिट पोल (Exit Poll) का इंतजार है. न्यूज नेशन आपके लिए लाया है सबसे सटीक और विश्वसनीय एक्जिट पोल.

calenderIcon 19:19 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश में सीटों का आंकड़ा

calenderIcon 19:18 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश में वोट प्रतिशत (एक्जिट पोल)

calenderIcon 19:06 (IST)
shareIcon

छत्तीसगढ़ का एक्जिट पोल

calenderIcon 19:06 (IST)
shareIcon

छत्तीसगढ़ में वोटों का प्रतिशत

calenderIcon 17:24 (IST)
shareIcon

लोकसभा चुनाव 2019 भाजपा के लिए मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बेहद मुश्किल माना जाता रहा है. क्योंकि 2014 में इन दोनों ही राज्यों में भाजपा की सरकार थी. लेकिन 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा.

calenderIcon 17:24 (IST)
shareIcon

वहीं मध्य प्रदेश की 29 सीटों में से 27 पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी. कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और वर्तमान में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ही अपनी सीट बचा पाए थे. कमलनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद छिंदवाड़ा सीट खाली हो गई थी. इस बार यहां से कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने लोकसभा का चुनाव लड़ा है.

calenderIcon 17:24 (IST)
shareIcon

2014 में छत्तीसगढ़ की 11 सीटों में से 10 पर भाजपा ने जीत हासिल की थी. दुर्ग लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू ने जीत हासिल की थी.