logo-image

योगी इफेक्ट: एक्शन में लखनऊ पुलिस, सड़क पर शराब पीने वालों पर बोला धावा

पुलिस को महिलाओं के खिलाफ होने वाले वाले अपराधों पर नियंत्रण, इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी, अवैध शराब पर लगाम सहित गोकशी पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने की बात कही गई है।

Updated on: 22 Mar 2017, 08:24 AM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के साथ राज्य की पुलिस महकमे की कार्यशैली में भी बदलाव देखा जा रहा है।

लखनऊ में मंगलवार को महिलाओं से छेड़खानी रोकने के लिए 'एंटी रोमियो दल' बनाने के आदेश के बाद पुलिस ने रात में शराब की दुकानों और बियर बार पर धावा बोला। इसके तहत मंगलवार को रात 8 बजे से 10 बजे के बीच लखनऊ जनपद के सभी थानों के अंदर आने वाले शराब की दुकानों के बाहर खड़े होकर शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया।

बताते चलें कि पिछले दो से तीन दिनों में राज्य में पुलिस ने कई और कदम उठाए हैं।

यह भी पढ़ें: योगी इफेक्ट: चैत्र नवरात्र पर उत्तर प्रदेश में होगी कड़ी सुरक्षा: DGP

पुलिस को महिलाओं के खिलाफ होने वाले वाले अपराधों पर नियंत्रण, इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी, मूमि माफियाओं की गतिविधियों की जांच, अवैध शराब पर लगाम सहित पशु तस्करी और खासकर गोकशी पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने की बात कही गई है।

बताते चलें कि मंगलवार को ही गाजियाबाद में भी पुलिस ने दो होटलों पर छापेमापी कर एक बड़े सेक्स रैकट का पर्दाफाश किया था।

यह भी पढ़ें: Video: योगी ने पूरा किया वादा, यूपी के 11 जिलों में एंटी-रोमियो स्क्वॉड के गठन के आदेश