logo-image

वाराणसी में जला पूर्वांचल का सबसे बड़ा रावण

पूरे देश में कल बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व विजयादशमी धूम- धाम से मनाया गया। जगह-जगह रावण दहन का कार्यक्रम हुआ।

Updated on: 12 Oct 2016, 08:04 AM

वाराणसी:

पूरे देश में कल बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व विजयदशमी धूम- धाम से मनाया गया। जगह-जगह रावण दहन का कार्यक्रम हुआ।

इस मौके पर पूर्वांचल में सबसे बड़ा रावण वाराणसी के डीजल रेल इंजन कारखाना के मैदान में जलाया गया। इस रावण लंबाई 75 फिट थी। रावण के साथ मेघनाथ और कुम्भकरण का भी पुतला दहन किया गया।

रावण को जब जलाया गया तो वहां हजारो की संख्या में आये श्रद्धालुओं ने अपने अंदर के रावण का बध कर अच्छाई के राह पर चलने का प्रण किया।

इस रावण दहन की शुरुआत 1978 से हुई थी ।